शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 513 अंक मजबूत, निफ्टी फिर 26000 के पार
मुंबई, 19 नवम्बर। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद बंधने के साथ आईटी शेयरों में लिवाली से भारतीय शेयर बाजार ने एक दिन बाद ही हरियाली देखी और कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स ने जहां 513 अंकों की मजबूती से 85,000 का स्तर पार किया वहीं एनएसई निफ्टी फिर 26,000 अंक के पार पहुंच गया।
सेंसेक्स 85,186.47 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 513.45 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,186.47 अंक पर बंद हुआ। पिछली शाम के मुकाबले लगभग 30 अंकों की गिरावट से ओपनिंग देने वाला सूचकांक 84,525.98 अंकों तक जा फिसला था, लेकिन बंद होने के पहले यह एक समय 563.75 अंकों की मजबूती से 85,236.77 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 20 के शेयर मजबूत रहे जबकि 10 में गिरावट देखी गई।
निफ्टी 142.60 अंकों की मजबूती से 26,052.65 पर ठहरा
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 142.60 अंक यानी 0.55 प्रतिशत चढ़कर 26,052.65 अंक पर पहुंच गया। सूचकांक ने दिन के कारोबार के दौरान 25,856.20 का निचला स्तर और 26,074.65 का उच्चस्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 32 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 17 में कमजोरी रही।
एचसीएल टेक के स्टॉक में सर्वाधिक 4.32 फीसदी की बढ़त
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में एचसीएल टेक के स्टॉक में सर्वाधिक 4.32 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और टाइटन भी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। इसके विपरीत नुकसान में रहने वाले शेयर में टाटा मोटर्स पैसेंजर ह्वीकल्स, मारुति, अदाणी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।
