Stock market : शेयर बाजार में आज पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 176 अंक उछला, निफ्टी 24690 के पार
मुंबई, 30 सितंबर। भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने मंगलवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत तेजी के साथ की। एनएसई निफ्टी 50 57 अंक की तेजी के साथ 24,691.95 अंक के स्तर पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 176.83 अंक की तेजी के साथ 80,541.77 अंक के स्तर पर खुला। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो और ट्रेंट के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई सेंसेक्स में पिछले सात कारोबारी सत्र में 2,649.02 अंक या 3.19% और निफ्टी 788.7 में अंक या 3.10% की गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में शंघाई का एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
- डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे मजबूत
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे बढ़कर 88.72 पर पहुंच गया। हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, डॉलर में मामूली मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी ने स्थानीय मुद्रा में तेज बढ़त को रोक दिया।
खबर के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि बाजार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी घोषणा बुधवार को की जाएगी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.73 पर खुला और फिर 88.72 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 3 पैसे की बढ़त दर्शाता है। सोमवार को रुपया एक सीमित दायरे में स्थिर रहा और 3 पैसे की गिरावट के साथ 88.75 पर बंद हुआ।
