1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 136 अंक तेज, निफ्टी 24,700 के आस-पास, ये स्टॉक्स उछले
शेयर बाजार ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 136 अंक तेज, निफ्टी 24,700 के आस-पास, ये स्टॉक्स उछले

शेयर बाजार ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 136 अंक तेज, निफ्टी 24,700 के आस-पास, ये स्टॉक्स उछले

0
Social Share

मुंबई, 29 सितंबर। सुबह 9 बजकर 23 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स 135.79 अंक की तेजी के साथ 80,562.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी भी इसी समय 46.85 अंकों की बढ़त के साथ 24,701.55 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा। गिफ्ट निफ्टी में दिख रहे सकारात्मक रुझान, भारत के व्यापक इंडेक्स के लिए अच्छी शुरुआत हो सकती है। खबर के मुताबिक, आज के ट्रेडिंग सत्र में टॉप गेनर्स में टाइटन कंपनी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और जियो फाइनेंशियल शामिल हैं। वहीं, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर, और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर बाजार में भी कारों का नुकसान हुआ।

  • मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की बढ़त रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 प्रतिशत की हल्की बढ़ोतरी देखी गई। सेक्टोरल स्टॉक्स की बात की जाए तो, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। IT, मेटल, ऑयल & गैस, पावर, रियल्टी, और कैपिटल गुड्स सेक्टर में प्रत्येक में 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। यह बाजार की मौजूदा स्थिति निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण संकेत दे रही है।

  • रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 88.69 पर खुला

सोमवार को विदेशी बाजार में एशियाई मुद्राओं के सकारात्मक रुख और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के चलते रुपये में मजबूती देखी गई। रुपये ने सोमवार की शुरुआत 3 पैसे की बढ़त के साथ 88.69 प्रति डॉलर पर की, जो पिछले बंद स्तर से थोड़ा ऊपर है। एक न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, विदेशी मुद्रा ट्रेडर्स का कहना है कि रुपये का व्यापार अभी भी सीमित दायरे में चल रहा है।

क्योंकि जारी पूंजी निकासी और भू-राजनीतिक घटनाक्रम रुपये पर दबाव बनाए हुए हैं। 1 अक्टूबर को होने वाली रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजे रुपये और सरकारी बांड के भावों पर असर डाल सकते हैं। बता दें कि शुक्रवार को रुपया अपने सभी समय के निचले स्तर से उबरते हुए 4 पैसे की मजबूती के साथ 88.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

tags:
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code