शेयर बाजार भी भारत-पाक तनाव बढ़ने से चिंतित, सेंसेक्स 412 अंक फिसला, निफ्टी 24300 के नीचे आया
मुंबई, 8 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से भारतीय शेयर बाजार भी चिंतित हो उठा है और गुरुवार को कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में तेज बिकवाली के कारण दोनों संवेदी सूचकांक तेजी से फिसल गए। बाजार की गिरावट इस खबर के बाद बढ़ी कि भारतीय सेना ने लाहौर सहित पड़ोसी देश के कई प्रमुख एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है। अंततः बीएसई सेंसेक्स 412 अंक गिरकर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी 24,300 के स्तर से नीचे जा पहुंचा।
80,000 के नीचे जाने के बाद लौटा सेंसेक्स
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 411.97 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की फिसलन के साथ 80,334.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ने 940.38 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा। इस क्रम में उसने 80,927.99 का उच्चस्तर देखा, लेकिन अंतिम घंटे में 759.17 अंक की गिरावट के बीच 79987.61 तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 23 के शेयर नुकसान में रहे जबकि सात शेयर लाभ में रहे।
निफ्टी में 140.60 अंकों की गिरावट
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी निफ्टी 140.60 या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,273.80 पर बंद हुआ। सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 264.20 अंक गिरकर 24,150.20 तक जा पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 13 के शेयरों ने मुनाफा दर्ज किया तो 17 नुकसान में रहे।
इन शेयरों में रही ज्यादा उठा पटक
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में टॉप गेनर्स पर नज़र डालें तो एचसीएल टेक इसमें टॉप गेनर रहा, जिसमें 1.11 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। एक्सिस बैंक, टाइटन कम्पनी, कोटक बैंक व कोल इंडिया में भी प्रमुख रूप से बढ़त देखने को मिली। वहीं श्रीराम फाइनेंस टॉप लूज़र रहा, जिसमें 3.27 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इटरनल, अडानी एंटरप्राइजेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंज्यूमर में भी गिरावट देखने को मिली।
टाटा मोटर्स में तेजी
हालांकि टाटा मोटर्स ने लगातार दूसरे सेशन में अपनी तेजी जारी रखी। टाटा मोटर्स ने प्रस्तावित भारत-यूके व्यापार सौदे, कम्पनी की विभाजन योजना और अन्य तेजी के संकेतों के कारण इंट्राडे में 3.5 प्रतिशत तक की बढ़त हासिल की। स्टॉक में दो सेशन में 9 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। स्टॉक में अप्रैल के अपने निचले लेवल 542.55 रुपये से करीब 30 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स की मजबूती से ऑटो सेक्टर में हुए नुकसान को कुछ हद तक कम करने में मदद मिली।
