अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी को लेकर अनिश्चितताओं के बीच शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1018 अंक टूटा
मुंबई, 11 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर जारी अनिश्चितताओं, भारतीय रुपये में कमजोरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली सहित अन्यान्य कारणों से घरेलू शेयर बाजार में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली और मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 1,000 अंकों से अधिक टूट गया।
सेंसेक्स 2 सप्ताह के निचले स्तर 76,293.60 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरो पर आधारित संवेदी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 1,018.20 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले स्तर 76,293.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,281.21 अंक तक लुढ़क गया था। सेंसेक्स से जुड़ी कम्पनियों में सिर्फ एक का शेयर लाभ में रहा जबकि 29 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 309.80 अंकों की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 309.80 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,071.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल कम्पनियों में 46 के शेयर नुकसान में जबकि चार लाभ में रहे।
5 काराबोरी सत्रों में दोनों सूचकांक लगभग 3 फीसदी लुढ़के
कुल मिलाकर देखें तो पिछले पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 2,290.21 अंक यानी 2.91 प्रतिशत नीचे आ चुका है जबकि एनएसई निफ्टी में 667.45 अंक यानी 2.81 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
अमेरिका-यूरोप में Trade War छिड़ने की आशंका
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क की पुष्टि से रियल्टी, औद्योगिक, सोच-विचार कर खर्च किये जाने से जुड़े उपभोक्ता सामान और पूंजीगत सामान बनाने वाली कम्पनियों के शेयर नुकसान में रहे। यूरोपीय संघ के नेताओं ने भी अमेरिकी शुल्क के जवाब में कदम उठाने का संकल्प लिया है। इससे व्यापार युद्ध (Trade War) की आशंका बढ़ गई है।
भारती एयरटेल को छोड़ सेंसेक्स के अन्य सभी शेयर गिरे
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में से सिर्फ भारती एयरटेल का शेयर लाभ में रहा। वहीं जोमैटो पांच प्रतिशत से अधिक नीचे जा गिरा। इसके अलावा टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
एफआईआई ने सोमवार को 2,463.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,463.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.74 डॉलर प्रति बैरल रहा।
