शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन हरियाली, सेंसेक्स 83000 अंक के पार, निफ्टी भी 93 अंक मजबूत
मुंबई, 18 सितम्बर। पटरी पर लौटते भारत-अमेरिकी व्यापार संबंधों के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में उम्मीदों के अनुरूप 0.25 प्रतिशत की कमी के साथ इस वर्ष दो और कटौती के संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन हरियाली रही। विशेष रूप से फार्मा व आईटी शेयरों में लिवाली के बीच गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर जहां 83,000 अंक का स्तर पार कर गया वहीं एनएसई निफ्टी भी 93 अंकों की मजबूती से 25,400 के ऊपर पहुंच गया।
सेंसेक्स में 320.25 अंकों की बढ़त
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 320.25 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,013.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 447.5 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 22 के शेयर हरे निशान पर ठहरे जबकि आठ में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 25,423.60 अंक पर बंद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 93.35 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 25,423.60 अंक पर पहुंच गया। निप्टी से संबद्ध कम्पनियों में 34 के शेयरों में मजबूती दिखी जबकि 16 लाल निशान पर बंद हुए। बेंचमार्क इंडेक्स से इतर मझोली कम्पनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.36 प्रतिशत बढ़ा जबकि छोटी कम्पनियों से संबंधित स्मॉलकैप 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ स्थिर रहा।
इटर्नल में 2.96 फीसदी उछाल तो टाटा मोटर्स 1.13 फीसदी गिरा
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में इटर्नल सबसे ज्यादा 2.96 प्रतिशत लाभ में रही। इसके अलावा, सन फार्मा, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, आईटीसी और अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। हालांकि, टाटा मोटर्स में सर्वाधिक 1.13 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स भी नुकसान में रहें।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी फार्मा में सर्वाधिक 1.5 की तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा फायदा फार्मा कम्पनियों को हुआ, जिससे निफ्टी फार्मा 1.5 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। निफ्टी आईटी में 0.83 प्रतिशत, निफ्टी ग्रोथ सेक्टर में 0.76 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.51 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.44 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 0.44 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 0.42 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इसके उलट सबसे ज्यादा 0.53 फीसदी नुकसान निफ्टी इंडिया डिफेंस को हुआ। इसके बाद निफ्टी एनर्जी में 0.35 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.3 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.16 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
एफआईआई ने 1,124.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,124.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड और 0.56 प्रतिशत टूटकर 67.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
