शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 436 अंक टूटा, निफ्टी 25850 के नीचे खिसका
मुंबई, 9 दिसम्बर। भारतीय शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। हालांकि दोपहर बाद फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी और मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में रिकवरी से शेयर बाजार को अपनी कुछ नुकसान भरपाई करने में मदद मिली। फिलहाल बैंकिंग और तेल शेयरों में मुनाफा वसूली के चलते बीएसई सेंसेक्स जहां 436.41 अंक टूटकर 84,700 के नीचे चला गया वहीं एनएसई निफ्टी 121 अंकों की कमजोरी के चलते 25,850 के नीचे जा खिसका।
सेंसेक्स करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 84,666.28 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 436.41 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 84,666.28 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बड़े निजी बैंकों, तेल और आईटी शेयरों में बड़ी बिकवाली के चलते एक समय सूचकांक 719.73 अंक लुढ़ककर 84,382.96 पर जा गिरा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में आठ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 22 में गिरावट रही।
निफ्टी 120.90 अंक टूटकर 25,839.65 पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 120.90 अंक यानी 0.47 प्रतिशत टूटकर 25,839.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 232.55 अंक गिरकर 25,728 के स्तर तक जा खिसका था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 32 के शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए जबकि 18 में मजबूती दिखी।
दरअसल, फाइनेंशियल स्टॉक्स में निचले स्तर पर खरीदारी से निफ्टी बैंक सिर्फ 16 अंकों की गिरावट के साथ लगभग फ्लैट बंद हुआ। व्यापक बाजार ने भी शानदार रिकवरी की। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
निवेशकों ने 72,000 करोड़ रुपये कमाए
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी के चलते बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 464.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन 464.19 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप करीब 72,000 करोड़ रुपये बढ़ा। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 72,000 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
सेक्टोरल इंडेक्स का मिलाजुला रुख
वहीं सेक्टोरल इंडेक्स का रुख मिलाजुला रहा। आईटी और टेलीकॉम शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। फार्मा और ऑटो शेयरों के इंडेक्स भी लाल निशान में रहे। दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, PSU बैंक, मीडिया, केमिकल और रियल्टी शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली।
एशियन पेंट्स के स्टॉक सर्वाधिक 4.61 फीसदी लुढ़क गए
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एशियन पेंट्स के स्टॉक सर्वाधिक 4.61 फीसदी लुढ़क गए। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी इंडिया, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स पैसेंजर ह्वीकल्स में भी मुख्य रूप से गिरावट हुई। हालांकि, इटर्नल, टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयर बढ़कर बंद हुए।
एफआईआई ने 655.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 655.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,542.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत गिरकर 62.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
