मुनाफा वसूली से शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 84500 के करीब खिसका, निफ्टी 42 अंक कमजोर
मुंबई, 17 दिसम्बर। अमेरिकी बाजार के मिले-जुले आंकड़े, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, कच्चे तेल के भाव में उछाल और रुपये की कमजोरी ने मिलकर घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी मुनाफावसूली का दबाव बना दिया। एशियाई बाजार से सकारात्मक संकेतों के बीच बेंचमार्क इंडेक्स ने हालांकि बढ़त के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दिन का कारोबार बढ़ने के साथ ये दबाव में आ गए और लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 120 अंक टूटकर जहां 84,550 के करीब जा खिसका वहीं एनएसई निफ्टी भी 42 अंकों की कमजोरी से 25,800 के निकट ठहरा।
सेंसेक्स 120.21 अंक गिरकर 84,559.65 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स पिछली शाम के मुकाबले लगभग 176 अंकों की बढ़त के साथ 84,856.26 पर खुला, लेकिन 120.21 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 84,559.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 263.88 अंक टूटकर 84,415.98 के स्तर पर आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 13 कमजोर रहे।
निफ्टी 25,818.55 अंक पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी मंगलवार के मुकाबले 42 अंक चढ़कर 25,902.40 पर खुला, लेकिन मुनाफावसूली के दवाब में 41.55 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,818.55 अंक पर बंद हुआ, जो एक सप्ताह का निचला स्तर है। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर मजबूत हुए जबकि 24 में गिरावट दर्ज की गई। व्यापक बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा।
ट्रेंट के स्टॉक सबसे ज्यादा 1.64 फीसदी गिरे
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में ट्रेंट के स्टॉक सबसे ज्यादा 1.64 फीसदी गिरे। एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयरों में भी ज्यादा गिरावट रही। इसके उलट, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी के शेयर बढ़त में रहे।
एफआईआई ने 2,381.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,381.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,077.48 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.12 प्रतिशत चढ़कर 60.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
