1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 346 अंक फिसला, निफ्टी 25355 के स्तर पर बंद
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 346 अंक फिसला, निफ्टी 25355 के स्तर पर बंद

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 346 अंक फिसला, निफ्टी 25355 के स्तर पर बंद

0
Social Share

मुंबई, 10 जुलाई। टैरिफ संबंधित अनिश्चितताओं और पहली तिमाही के अर्निंग सीजन से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के कारण भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। इस क्रम में डिफेंस सेक्टर में प्रॉफिट बुकिंग के चलते गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स जहां 346 अंक लुढ़क गया वहीं एनएसई निफ्टी भी फिसलते हुए 25,355 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 83,190.28 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगभग 122 अंकों की बढ़त के साथ 83,658 के स्तर पर खुला और उसने जल्द ही 83,742,28 का हाई भी बनाया, लेकिन उसके बाद गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ और अंत में सूचकांक 345.80 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट से 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,190.28 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 24 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए जबकि सिर्फ छह में बढ़त दर्ज की गई।

निफ्टी में 120.5 अंकों की गिरावट

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35 अंकों की बढ़त से 25,511 के स्तर पर खुला। लेकिन अंत में सूचकांक 120.5 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 25,355.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 39 के शेयरों में गिरावट रही और 11 हरे निशान पर बंद हुए।

दोनों बेंचमार्क इंडेक्स के साथ ही निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 में भी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.27 प्रतिशत की गिरावट और निफ्टी मिडकैप 100 में 0.30 प्रतिशत की गिरावट रही।

मारुति सुजुकी में 1.45 फीसदी की तेजी

निफ्टी में शामिल कम्पनियों में मारुति सुजुकी के स्टॉक ने सबसे ज्यादा 1.45 प्रतिशत की तेजी देखी। इसके बाद इंडसइंड बैंक में 1.44 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.05 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 0.75 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व में 0.65 प्रतिशत की तेजी रही। वहीं भारती एयरटेल को सर्वाधिक 2.74 प्रतिशत का नुकसान हुआ। एचडीएफसी लाइफ में 1.92 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 1.91 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल में 1.48 प्रतिशत और श्रीराम फाइनेंस में 1.37 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद निफ्टी रियल्टी और मेटल में क्रमश: 0.72 प्रतिशत और 0.42 प्रतिशत की तेजी देखी गई। लेकिन सबसे ज्यादा बिकवाली डिफेंस सेक्टर में देखने को मिली और निफ्टी इंडिया डिफेंस 2.03 प्रतिशत तक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.80 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.79 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 0.67 प्रतिशत, निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर में 0.63 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा में 0.59 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code