1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 239 अंक फिसला, निफ्टी 24800 के स्तर से नीचे
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 239 अंक फिसला, निफ्टी 24800 के स्तर से नीचे

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 239 अंक फिसला, निफ्टी 24800 के स्तर से नीचे

0
Social Share

मुंबई, 28 मई। भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली और दोनों ही संवेदी सूचकांक लगभग 0.30 फीसदी की फिसलन से लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स जहां 239 अंक कमजोर हुआ वहीं एनएसई निफ्टी 24,800 के स्तर से नीचे आ गया।

एलआईसी की अच्छी आय रिपोर्ट से नुकसान सीमित हुआ

दरअसल, आईटीसी और मेटल कम्पनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार में यह गिरावट देखने को मिली। हालांकि, दिन के अंत में वित्तीय शेयरों में कुछ खरीदारी और एलआईसी की अच्छी आय रिपोर्ट ने नुकसान को सीमित करने में मदद की।

सेंसेक्स 81,312.32 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट से 81,312.32 पर बंद हुआ। हालांकि दिन के कारोबार में पिछले सत्र के मुकाबले कम उतार-चढ़ाव दिखा और सूचकांक ने 81,613.36 का उच्चस्तर व 81,244.02 का निचला स्तर देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 20 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 10 में लाभ दर्ज किया गया।

निफ्टी में 73.75 अंकों की गिरावट

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 फीसदी की गिरावट से 24,752. 45 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 36 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 14 में वृद्धि दर्ज की गई।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में लगातार चौथे दिन बढ़त

कुल मिलाकर देखें तो ब्रॉडर मार्केट में मिली-जुली चाल देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडेक्स में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

एचडीएफसी के स्टॉक में सर्वाधिक 1.76 फीसदी की वृद्धि

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की लिस्ट में एचडीएफसी का स्टॉक सर्वाधिक 1.76 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 1.31 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 1.05 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 0.67 प्रतिशत व हीरो मोटोकॉर्प में 0.55 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली।

आईटीसी में सबसे ज्यादा 3.16 फीसदी की गिरावट

वहीं आईटीसी के स्टॉक में सर्वाधिक 3.16 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके बाद इंडसइंड बैंक में 1.89 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया में 1.70 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल्स में 1.65 प्रतिशत व अल्ट्राटेक सीमेंट्स में 1.60 प्रतिशत की कमजोरी रही।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा फायदे में निफ्टी मीडिया रहा, जिसमें 1.04 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई। इसके बाद निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.97 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.91 प्रतिशत व  निफ्टी बैंक में 0.12 प्रतिशत की तेजी देखी गई। वहीं सबसे नुकसान में निफ्टी एफएमसीजी रहा, जिसमें 1.49 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके बाद निफ्टी ऑटो में 0.68 प्रतिशत की गिरावट और निफ्टी फार्मा में 0.61 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code