1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 247 अंक फिसला, निफ्टी 25100 के नीचे बंद
शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 247 अंक फिसला, निफ्टी 25100 के नीचे बंद

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 247 अंक फिसला, निफ्टी 25100 के नीचे बंद

0
Social Share

मुंबई, 14 जुलाई। अमेरिकी जवाबी टैरिफ को लेकर वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को गिरावट देखने को मिली। यह लगातार चौथा दिन था, जब दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 247 अंक लुढ़का वहीं एनएसई निफ्टी 50 ने भी 25,100 के लेवल के नीचे क्लोजिंग दी।

सेंसेक्स 82,253.46 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 82,537 के लेवल पर ओपन हुआ और 247.01 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,253.46 अंक पर बंद हुआ। लगातार चार ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में 1400 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पमियों में 10 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 20 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 67.55 अंकों की कमजोरी

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 25,149 के लेवल पर ओपन हुआ और 67.55 अंक 0. 27 फीसदी की गिरावट के साथ 25,082.30 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दोनों बेंचमार्क इंडेक्स के विपरीत मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.70 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.02 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

इटरनल में सबसे ज्यादा 2.76 प्रतिशत की बढ़त

निफ्टी से शामिल कम्पनियों में इटरनल के स्टॉक ने सबसे ज्यादा 2.76 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। इसके बाद टाइटन कंपनी में 1.29 प्रतिशत, ओएनजीसी में 1.02 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 1.02 प्रतिशत व अडानी एंटरप्राइजेज में 0.89 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई।

वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक सबसे ज्यादा 2.06 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके बाद टेक महिंद्रा में 1.61 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 1.57 प्रतिशत, विप्रो में 1.57 प्रतिशत व इंफोसिस में 1.55 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा फायदा निफ्टी रियल्टी को हुआ, जिसमें 1.39 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इसके बाद निफ्टी मीडिया में 1.36 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 1.32 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.83 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.73 प्रतिशत और निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 0.38 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके उलट सबसे ज्यादा 1.11 प्रतिशत का नुकसान निफ्टी आईटी को हुआ जबकि निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.85 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code