शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 83500 के निकट, निफ्टी 193 अंक टूटा
मुंबई, 9 जनवरी। अमेरिकी शुल्क में बढ़ोतरी की चिंताओं और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों के सतर्क रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही। इस क्रम में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 605 अंकों की गिरावट के बीच 84,000 के नीचे चला गया वहीं एनएसई निफ्टी और 193 अंक लुढ़क गया।
सेंसेक्स 604.72 अंक गिरकर 83,576.24 पर बंद
शुरुआती कारोबार में मामूली सुधार के बाद, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स अपनी गति बरकरार रखने में विफल रहा और 604.72 अंक यानी 0.72 प्रतिशत गिरकर 83,576.24 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 778.68 अंक यानी 0.92 प्रतिशत गिरकर 83,402.28 तक चला गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में नौ के शेयर लाभ में रहे और 21 में गिरावट रही।
निफ्टी 0.75 प्रतिशत टूटकर 25,683.30 पर बंद
दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 193.55 अंक यानी 0.75 प्रतिशत टूटकर 25,683.30 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 13 के शेयरों में मजबूती दिखी और 37 लाल निशान पर बंद हुए।
एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा 2.34 प्रतिशत गिरे
सेंसेक्स समूह की कम्पनियों में एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा 2.34 प्रतिशत गिरे। आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही। इसके विपरीत एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे।
एफआईआई ने 3,367.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,367.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,701.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत बढ़कर 62.10 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
