मुनाफा वसूली से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 519 अंक टूटा, निफ्टी 25600 से नीचे फिसला
मुंबई, 4 नवम्बर। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आईटी, मेटल व पावर सेक्टर की बड़ी कम्पनियों के शेयरों में मुनाफावसूली और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 519 अंक टूट गया वहीं एनएसई निफ्टी 166 अंकों की कमजोरी से 25,600 के स्तर से नीचे जा फिसला।
सेंसेक्स 83,459.15 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 519.34 अंक यानी 0.62 प्रतिशत टूटकर 83,459.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 565.72 अंक तक नीचे आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयरों में गिरावट रही और सिर्फ पांच मजबूती दिखा सके।
निफ्टी में 165.70 अंकों की कमजोरी
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 165.70 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,597.65 अंक पर रहा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में नौ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 41 में गिरावट दर्ज की गई। छोटी कम्पनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक भी 0.69 प्रतिशत टूटा जबकि मझोली कम्पनियों से संबंधित मिडकैप 0.26 प्रतिशत नीचे आया।
निवेशकों को 2.72 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
चौतरफा गिरावट के बीच बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सत्र के 472.51 लाख करोड़ रुपये से घटकर 469.79 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे निवेशकों को एक ही दिन में 2.72 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.72 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।
पावर ग्रिड में सबसे ज्यादा 3.13 प्रतिशत की गिरावट
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में पावर ग्रिड में सबसे ज्यादा 3.13 प्रतिशत की गिरावट आई। सितम्बर तिमाही के लाभ में गिरावट से कम्पनी के शेयर में गिरावट आई। इसके अलावा इटर्नल, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, मारुति और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
टाइटन ने सर्वाधिक 2.28 फीसदी की तेजी देखी
वहीं बेहतर वित्तीय परिणाम के चलते टाइटन ने सबसे ज्यादा 2.28 फीसदी की तेजी देखी। भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
FII ने की बिकवाली, DII ने 3,516.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,883.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने पिछले कारोबार में 3,516.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.34 प्रतिशत टूटकर 64.02 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
सेक्टोरल इंडेक्स – लगभग सभी सेक्टर नकारात्मक रहे
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर दौड़ाएं तो लगभग सभी सेक्टर नकारात्मक रहे। इनमें निफ्टी सीपीएसई में सबसे ज्यादा 1.70 प्रतिशत की गिरावट रही। निफ्टी कैपिटल मार्केट (1.50 प्रतिशत), निफ्टी इंडिया डिफेंस (1.49 प्रतिशत), निफ्टी मेटल (1.44 प्रतिशत) व निफ्टी आईटी (1.06 प्रतिशत) ने भी एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी।
‘गुरु नानक जयंती’ के अवसर पर बुधवार को बंद रहेगा शेयर बाजार
इस बीच सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव की जयंती (प्रकाश पर्व) के अवसर पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहेगा। बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों एक्सचेंजों में ट्रेडिंग नहीं होगी। साथ ही MCX भी बंद रहेगा। शेयर, डेरिवेटिव, करेंसी और ब्याज दर से जुड़े सभी सेगमेंट्स में कारोबार नहीं होगा। बाजार अगले दिन छह नवम्बर को सामान्य समय पर खुलेगा, जो इस हफ्ते सेंसेक्स का एक्सपायरी डे भी होगा।
