शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 556 अंक टूटा, निफ्टी 25000 के नीचे फिसला
मुंबई, 25 सितम्बर। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार निकासी और अमेरिकी H-1B वीजा शुल्क में जबर्दस्त वृद्धि से उपजी चिंताओं के कारण घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार पांचवें दिन जारी रहा। इस क्रम में गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स जहां 556 अंक टूटा वहीं निफ्टी 166 अंकों की गिरावट से एक बार फिर 25,000 के नीचे चला आया। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।
सेंसेक्स 81,159.68 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.68 प्रतिशत टूटकर 81,159.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 622.74 अंकों की गिरावट से 81,092.89 अंक पर जा गिरा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 27 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए जबकि सिर्फ तीन में मजबूती रही।
निफ्टी में 166.05 अंकों की कमजोरी
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 166.05 अंक यानी 0.66 प्रतिशत गिरकर 24,890.85 अंक पर आ गया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 12 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 38 में गिरावट दर्ज की गई। बेंचमार्क इंडेक्स की भांति बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.71 प्रतिशत की गिरावट और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.74 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
निवेशकों को 3.24 लाख करोड़ का नुकसान
बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 457.32 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार 460.56 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस प्रकार निवेशकों की संपत्ति में एक ही सत्र में करीब 3.24 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।
ट्रेंट का स्टॉक 3.19 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में ट्रेंट का स्टॉक 3.19 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके बाद पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, टीसीएस और एशियन पेंट्स के शेयरों में 2.15 फीसदी से लेकर 3.05 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। इसके उलट जिन तीन कम्पनियों के शेयर बढ़त पर रहे, उनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2.05 फीसदी की सबसे अधिक तेजी दर्ज की। इसके अलावा भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयर क्रमश: 0.28 और 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी रियल्टी सर्वाधिक 1.65 फीसदी लुढ़का
चौतरफा गिरावट के बीच रियल्टी सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जो 1.65 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके बाद निफ्टी आईटी 1.27 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 0.93 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.92 प्रतिशत व निफ्टी फार्मा में 0.92 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। वहीं डिफेंस सेक्टर हरे निशान पर बंद हुआ तो निफ्टी मेटल में 0.22 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
एफआईआई ने 2,425.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,425.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत गिरकर 68.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
