शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन फिसला, सेंसेक्स में 376 अंकों की गिरावट, निफ्टी 72 अंक कमजोर
मुंबई, 6 जनवरी। एशियाई बाजारों के मजबूत रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में भारी बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 376 अंकों की कमजोरी से जहां 85,000 के नीचे चला गया वहीं एनएसई निफ्टी करीब 72 अंक टूटकर बंद हुआ।
सेंसेक्स 85,063.34 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों का मानक सूचकांक सेंसेक्स 376.28 अंक यानी 0.44 प्रतिशत टूटकर 85,063.34 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 539.52 अंक तक लुढ़ककर 85,000 के नीचे 84,900.10 अंक तक जा गिरा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 17 के शेयर चढ़े जबकि 13 में गिरावट रही।
निफ्टी 85,063.34 अंक पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 71.60 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 26,178.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 31 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 19 में कमजोरी दिखी।
ट्रेंट के शेयरों में 8.62 प्रतिशत की बड़ी गिरावट
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में टाटा समूह की कम्पनी ट्रेंट के शेयरों में 8.62 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दिसम्बर तिमाही में कम्पनी की राजस्व वृद्धि के आंकड़े निवेशकों को उत्साहित करने में नाकाम रहे हैं।
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4.42 प्रतिशत की तेज गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंटरग्लोब एविएशन और एचडीएफसी बैंक भी नुकसान में रहे। हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
एफआईआई ने 36.25 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 36.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,764.07 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत चढ़कर 61.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
