गुरुग्राम : राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर हत्या की, इंस्टाग्राम रील बनाने की लत से थी नाराजगी
गुरुग्राम, 10 जुलाई। गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार को उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बेटी की कथित तौर पर इंस्टाग्राम रील बनाने की लत से नाराजगी के कारण पिता ने उसे गोली मारी।
25 वर्षीया राधिका गुरुग्राम के सुशांत लोक 2 में अपने परिवार के साथ रहती थीं। घटना पूर्वाह्न करीब 10.30 बजे राधिका के घर की पहली मंजिल पर हुई। पिता ने राधिका पर पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन बेटी को लगीं।

आरोपित पिता गिरफ्तार रिवॉल्वर भी बरामद
राधिका के घर में अचानक गोलियां चलने से आसपास के लोग वहां दौड़कर पहुंचे। वहां पर राधिका की खून में लथपथ लाश पड़ी हुई थी। राधिका की लाश के पास पिता बैठे हुए थे। हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के आरोपित पिता को गिरफ्तार कर मौके से वारदात में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि राधिका यादव की अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में रैंकिंग 113 थी। उन्होंने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) और वूमेंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया था। राधिका ने जून 2024 में ट्यूनीशिया में हुए W15 टूर्नामेंट में खेला था।
