भारतीय स्टेट बैंक ने खाताधारकों को दी राहत, गैर गृह शाखा से नकद निकासी की सीमा अब 25 हजार रु.
नई दिल्ली, 31 मई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कोरोना महामारी से उपजी परिस्थिति के मद्देनजर ने अपने करोड़ों खाताधारकों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए गैर गृह शाखा (नॉन होम ब्रांच) से नकद निकालने की सीमा कुछ माह के लिए पांच हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है।
एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि अगर कोई खाताधारक किसी गैर होम ब्रांच में अपने बचत खाता पासबुक के साथ आता है और उसका खुद का खाता है तो वह निकासी पर्ची के जरिए एक दिन में अब 25,000 रुपये निकाल सकता है। पहले यह सीमा सिर्फ 5,000 रुपये थी।
30 सितम्बर, 2021 तक रहेगी यह राहत
इसी प्रकार कोई खाताधारक खुद के लिए चेक द्वारा एक दिन में एक लाख रुपये तक निकाल सकता है। साथ ही थर्ड पार्टी यानी किसी दूसरे के द्वारा सिर्फ चेक से गैर गृह शाखा से एक दिन में अधिकतम 50,000 रुपये निकाले जा सकते हैं। बैंक ने ये बदलाव 30 सितम्बर, 2021 तक के लिए किए हैं।
हालांकि बैंक ने यह भी कहा है कि किसी थर्ड पार्टी यानी अन्य व्यक्ति को नॉन होम ब्रांच से निकासी पर्ची के द्वारा निकासी की इजाजत नहीं है। इसका अर्थ यह हुआ कि जिस व्यक्ति के नाम से खाता है, वही पैसा निकाल सकता है।
गौरतलब है कि होम ब्रांच वह होता है, जहां किसी ग्राहक का बचत खाता या सैलरी एकाउंट होता है। होम ब्रांच के अलावा अन्य सभी ब्रांच को नॉन-होम ब्रांच माना जाता है।