टी20 विश्व कप : श्रीलंका व नीदरलैंड्स को सुपर 12 का टिकट, यूएई ने बिगाड़ा नामीबिया का खेल
साउथ जिलॉन्ग (विक्टोरिया), 20 अक्टूबर। एशिया कप चैंपियन श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने गुरुवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर 12 का टिकट हासिल कर लिया। लेकिन प्रथम दौर के ग्रुप ए में पहले ही दिन श्रीलंका पर उलटफेरभरी जीत से सनसनी फैलाने वाले नामीबिया का खेल बिगड़ गया, जिसे इस ग्रुप के अंतिम लीग मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हाथों पराजय झेलनी पड़ी।
🔸 Sri Lanka join England, Australia, New Zealand and Afghanistan in Group 1
🔸 Netherlands move to Group 2 which now has India, Pakistan, South Africa and BangladeshUpdated Super 12 groups 👉🏻 https://t.co/xvpQaIitkQ #T20WorldCup pic.twitter.com/wLszhhjNbw
— ICC (@ICC) October 20, 2022
जीएमएचबीए ग्राउंड पर दिन के पहले मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 16 रनों से हराकर सबसे पहले सुपर 12 का टिकट पाया। उसने ग्रुप में तीन मैचों से दो जीत के सहारे चार अंक बटोरे। वहीं तीन मैचों में पहली हार के बाद नीदरैंड्स की टीम चार अंकों के बावजूद अधर में लटकी थी और उसे यूएई बनाम नामीबिया मुकाबले के परिणाम का इंतजार था।
यूएई की टी20 विश्व कप इतिहास में पहली जीत
नामीबिया को सुपर 12 में प्रवेश के लिए सिर्फ जीत का इंतजार था क्योंकि उसका नेट रन रेट श्रीलंका व नीदरलैंड्स के मुकाबले काफी बेहतर था। फिलहाल पहले दोनों मैच गंवाने वाले यूएई ने सात रनों की जीत से नामीबिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और नीदलैंड्स की राह आसान हो गई। नामीबिया (दो अंक) व टी20 विश्व कप इतिहास में पहली जीत दर्ज करने वाले यूएई (दो अंक) को क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर रहकर बाहर होना पड़ा।
Heartbreak for Namibia 💔
UAE hold their nerve under pressure and Netherlands, at the expense of Namibia, are through to the Super 12 stage 😮#NAMvUAE | #T20WorldCup | 📝: https://t.co/S0acuVG7iv pic.twitter.com/fdQEQb4wZ2
— ICC (@ICC) October 20, 2022
श्रीलंका की जीत में मेंडिस का तूफानी अर्धशतक
मुकाबलों की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस के तूफानी अर्धशतक (79 रन, 44 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) वल असलांका की उपयोगी पारी (31) के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में डच टीम ओपनर मैक्स ओडोड के नाबाद अर्धशतकीय प्रयास (71 रन, 53 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के बावजूद नौ विकेट पर 146 रनों तक पहुंच सकी। वानिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। मेंडिस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
Sri Lanka beat Netherlands by 16 runs to seal their qualification to the Super 12 stage 👏#T20WorldCup | #NEDvSL | 📝 https://t.co/mBr5xrkvMw pic.twitter.com/3R4EdIo7cV
— ICC (@ICC) October 20, 2022
मुहम्मद वसीम के हरफनमौला खेेल के सामने पस्त हुआ नामीबिया
रात्रिकालीन मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर मुहम्मद वसीम के अर्धशतक (50 रन, 41 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) और अंतिम क्षणों में कप्तान चुंडंगापोइल रिजवान (नाबाद 43 रन, 29 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व बासिल हमीद (25 रन, 14 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की आक्रामक पारियों से तीन विकेट पर 148 रन बनाए।
जवाब में नामीबियाई टीम डेविड वाइस (55 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) व रूबेन ट्रम्पेलमान (25 रन, 24 गेंद, एक छक्का, एक चौका) की कोशिशों के बावजूद आठ विकेट पर 141 रनों तक जाकर ठहर गई। नामीबिया को अंतिम 12 गेंदों पर 20 व अंतिम छह गेंदों पर 14 रनों की दरकार थी। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार ले उड़े वसीम के अंतिम ओवर में सिर्फ सात रन दिए और डेविड का विकेट भी निकाल दिया।