नई दिल्ली, 29 अप्रैल। ओपनर अभिषेक शर्मा (67 रन, 36 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) हेनरिच क्लासेन (नाबाद 53 रन, 27 गेंद, चार छक्के, दो चौके) की आक्रामक बल्लेबाजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए निर्णायक साबित हुई, जिसने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को यहां मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को नौ रनों से शिकस्त दे दी।
The Delhi Capitals came close to the target but it's @SunRisers who emerge victorious in Delhi 👏🏻👏🏻#SRH register a 9-run victory over #DC 👌🏻👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/iOYYyw2zca #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/S5METD41pF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
मिचेल मार्श का हरफनमौला खेल दिल्ली कैपिटल्स के काम न आया
अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे एसआरएच ने छह विकेट पर 197 रन बनाए, जो मौजूदा सत्र में इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर है। जवाबी काररवाई में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिचेल मार्श के हरफनमौला खेल (4-27 और 63 रन, 39 गेंद, छह छक्के, एक चौका) के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम छह विकेट पर 188 रनों तक जाकर ठहर गई।
He might not have ended up on the winning side but Mitchell Marsh delivered a spirited all-round performance for @DelhiCapitals and received the Player of the Match award 👏🏻👏🏻#SRH register a 9-run win in Delhi 👌🏻👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/iOYYyw2zca #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/MmSvKhhmWW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
एसआरएच ने इस जीत के साथ पांच दिनों पूर्व हैदराबाद में हुई दोनों टीमों की आपसी मुलाकात में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सात रनों से मिली शिकस्त का हिसाब बराबर कर दिया। आठ मैचों में तीसरी जीत से छह अंक लेकर एसआरएच जहां अंक तालिका में सातवें स्थान पर है वहीं आठ मैचों में छठी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स चार अंक लेकर फिसड्डी बना हुआ है।
मार्श व फिल साल्ट के बीच 66 गेंदों पर 112 रनों की भागीदारी
अपेक्षाकृत कठिन लक्ष्य के सामने दिल्ली की शुरुआत खराब रही, जब भवनेश्वर कुमार (1-45) ने दूसरी ही गेंद पर कप्तान डेविड वॉर्नर (0) को बोल्ड मार दिया। हालांकि इसके बाद मार्स व फिल साल्ट (59 रन, 35 गेंद, नौ चौके) ने 66 गेंदों पर 112 रनों की भागीदारी से गाड़ी पटरी पर लौटा दी। लेकिन 12वें ओवर में मयंक मारकंडे (2-20) ने अपनी ही गेंद पर साल्ट का कैच पकड़ कर यह भागीदारी तोड़ी और यहीं से दिल्ली पर दबाव बढ़ गया।
इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 36 रनों की वृद्धि पर पांच बल्लेबाज लौट गए। अंत में अक्षर पटेल (नाबाद 29 रन, 14 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व रिपल पटेल (नाबाद 11 रन, आठ गेंद, एक चौका) ने आखिरी 19 गेदों पर अटूट 40 रन जोड़े, लेकिन उनकी टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
अभिषेक ने एसआरएच की बल्लेबाजी का शुरुआती मोर्चा संभाला
इसके पूर्व हैदराबाद की पारी में ओपनर अभिषेक शर्मा ने साथी बल्लेबाजों से अपेक्षित सहयोग न मिलने के बावजूद अकेले एक छोर संभाला। इस क्रम में उन्होंने मौजूदा सत्र का पहला और आईपीएल करिअर का तीसरा पचासा जड़ा। अभिषेक 12वें ओवर में अक्षर पटेल के शिकार हुए तो स्कोर पांच विकेट पर 109 रन था।
Heinrich Klaasen scored his maiden IPL fifty tonight and provided the perfect finishing touch 👏🏻👏🏻
Relive his knock here 🎥🔽 #TATAIPL | #DCvSRH https://t.co/NYCB2Dpvlm
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
क्लासेन की समद व अकील हुसैन के साथ उपयोगी भागीदारियां
फिलहाल इसके बाद क्लासेन व अब्दुल समद (28 रन, 21 गेंद, दो छक्का, एक चौका) ने 33 गेदों पर 53 रन जोड़े और फिर क्लॉसेन व अकील हुसैन (नाबाद 16 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने 18 गेंदों पर 35 रन जोड़कर दल को 200 के करीब पहुंचा दिया। क्लॉसेन ने अंतिम ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल में उनका पहला पचासा था।
रविवार के मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (चेन्नई, अपराह्न 3.30 बजे), मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।