1. Home
  2. हिन्दी
  3. डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित, चोट से उबर चुके जडेजा व हनुमा की वापसी
डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित, चोट से उबर चुके जडेजा व हनुमा की वापसी

डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित, चोट से उबर चुके जडेजा व हनुमा की वापसी

0
Social Share

नई दिल्ली, 7 मई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले माह प्रस्तावित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लयूटीसी) फाइनल और तदुपरांत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी। शुक्रवार को घोषित 20 सदस्यीय टीम में दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी की वापसी हुई है।

टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। यह टेस्ट मैच 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा। उसके बाद विराट एंड कंपनी चार अगस्त से 14 सितम्बर के बीच इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर घर लौटेगी।

ज्ञातव्य है कि भारत ने इंग्लैंड को घरेलू मैदान पर टेस्ट सिरीज में 3-1 से जीत हासिल कर आईसीसी में नंबर वन टेस्ट टीम का दर्जा और उसके साथ ही फाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबले का अधिकार पाया था।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने फिटनेस समस्याओं से उबर चुके हरफनमौला रविंद्र जडेजा और मध्यक्रम बल्लेबाज हनुमा विहारी को टीम में शामिल कर लिया गया है। दोनों को बीते ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त चोट लगी थी।

अनुभवी पेसरद्वय मो. शमी और जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हुई है। बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के चौथे टेस्ट में विश्राम दिया गया था। इसी क्रम में अपेंडिक्स का आपरेशन कराने वाले के. एल. राहुल और कोरोना संक्रमित ऋद्धिमान साहा को फिटनेस की शर्त पर टीम में जगह दी गई है। लेकिन हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव टीम में जगह बरकरार रखने में असफल रहे।

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने चार खिलाड़ियों – अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, वेश खान और अर्जन नागवासवाला को भी स्टैंडबाई के तौर पर टीम में रखा है।

टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, के.एल राहुल (पूरी तरह फिट होने के बाद), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर, पूरी तरह फिट होने के बाद)।

स्टैंडबाई खिलाड़ी : अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, व अर्जन नागवासवाला.

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है –

18-22 जून : डब्ल्यूटीसी फाइनल बनाम न्यूजीलैंड (साउथैम्पटन)।

4-8 अगस्त : प्रथम टेस्ट बनाम इंग्लैंड (नाटिंघम)।

12-16 अगस्त : दूसरा टेस्ट बनाम इंग्लैंड (लंदन, लार्ड्स)।

25-29 अगस्त : तीसरा टेस्ट बनाम इंग्लैंड (लीड्स)।

2-6 सितम्बर : चौथा टेस्ट बनाम इंग्लैंड (लंदन, ओवल)।

10-14 सितम्बर : पांचवां टेस्ट बनाम इंग्लैंड (मैनचेस्टर)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code