1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. टोक्यो ओलंपिक का रंगारंग शुभारंभ, मार्च पास्ट में शामिल हुआ भारत का 28 सदस्यीय दल
टोक्यो ओलंपिक का रंगारंग शुभारंभ, मार्च पास्ट में शामिल हुआ भारत का 28 सदस्यीय दल

टोक्यो ओलंपिक का रंगारंग शुभारंभ, मार्च पास्ट में शामिल हुआ भारत का 28 सदस्यीय दल

0
Social Share

टोक्यो, 23 जुलाई। विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी के खतरों के बीच एक वर्ष का लंबा इंतजार अंततः खत्म हुआ और शुक्रवार की शाम जापान की राजधानी टोक्यो में 32वें ओलंपिक खेलों रंगारंग शुभारम्भ हो गया। इसके साथ ही दो सौ से ज्यादा देशों के लगभग 11 हजार खिलाड़ियों के बीच 17 दिनों यानी आठ अगस्त तक चलने चलने वाली श्रेष्ठता की जंग भी शुरू हो गई।

ओलंपिक इतिहास में पहली बार दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं

हालांकि टोक्यो खेलों पर कोरोना का साया कहीं से कमजोर नहीं है और अब तक आयोजन जुड़े सैकड़ों लोग, जिनमें खिलाड़ी, अधिकारी, स्वयंसेवक से लेकर ठेकेदार तक शामिल है, संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल आयोजकों ने भी अपनी ओर से पूरी कमर कसी है और सुरक्षा के हरसंभव इंतजाम कर रखे हैं।

जिल बाइडेन सहित एक हजार हस्तियां रहीं मौजूद

यही वजह रही कि ओलंपिक इतिहास में शायद पहली बार उद्घाटन समारोह में दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध था। हालांकि इसका फैसला कई सप्ताह पहले ही कर लिया गया था। उद्घाटन समारोह के दौरान स्टेडियम में सिर्फ एक हजार हस्तियां ही उपस्थित थीं, जिनमें अमेरिका की पहली महिला जिल बाइडेन भी शामिल हैं।

फिलहाल लगभग सूने स्टेडियम में भी प्रतिभागी खिलाड़ियों की भावनाओं का ज्वार उमड़ता दिखा और ऐसे में ‘भावनाओं से एकजुट’ की इसकी विषय वस्तु भी कार्यक्रम के अनुकूल रही। टोक्यो में जब रात घिर आई थी, तब आतिशबाजी से सराबोर ओलंपिक स्टेडियम दमक रहा था, जिससे उठी नई उम्मीद की धमक पूरे विश्व में सुनाई दे रही थी।

मनप्रीत और मैरी कॉम ने की भारतीय दल की अगुआई

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एम.सी. मैरीकॉम ने मार्च पास्ट में भारतीय दल की अगुआई की। वे तिरंगा थामे सबसे आगे चल रहे थे। मार्च पास्ट के दौरान जापानी वर्णमाला के अनुसार 21वें क्रम पर ओलंपिक स्टेडियम में प्रवेश करने वाले भारतीय दल में सिर्फ 28 सदस्य थे, जिनमें 22 खिलाड़ी और छह अधिकारी शामिल थे।

सजीव प्रसारण देख रहे पीएम मोदी ने खड़े होकर भारतीय दल का अभिवादन किया

भारतीय दल ने स्टेडियम में प्रवेश किया तो खेल मंत्री अनुराग ठाकुर उसकी हौसला अफजाई के लिए मौजूद थे। इधर नई दिल्ली में समारोह का सजीव प्रसारण देख रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्थान से खड़े होकर तालियां बजाते हुए भारतीय दल का अभिवादन किया। उन्होंने उद्घाटन समारोह को देखते हुए लाइव तस्वीर ट्वीट की और भारतीय दल को एक बार फिर बधाई दी।

ज्ञातव्य है कि 228 सदस्यीय भारतीय दल में 126 खिलाड़ी हैं और शेष अधिकारी, कोच, सहयोगी स्टाफ व वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं। इस दल में 56 प्रतिशत पुरुष और 44 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं।

टोक्यो दूसरी बार कर रहा ओलंपिक की मेजबानी

टोक्यो दूसरी बार ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले उसने 1964 में ओलंपिक का सफल आयोजन किया था। लेकिन उद्घाटन समारोह की शुरुआत में उस दिन को याद किया गया, जब 2013 में उसने मेजबानी हासिल की थी।

उद्घाटन समारोह के दौरान टोक्यो 2020 के प्रतीक को प्रदर्शित करने के लिए 20 सेकेंड तक नीली और सफेद रंग की आतिशबाजी की गई, जिसे जापानी संस्कृति में शुभ माना जाता है। जापान के सम्राट नारूहितो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थॉमस बाक के साथ स्टेडियम में पहुंचे, जिनकी उपस्थिति में खेलों के उद्घाटन की सारी औपचारिकताएं पूरी की गईं।

206 देशों के 11 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे
इन खेलों में 206 देशों के 11,326 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आठ अगस्त को प्रस्तावित समापन समारोह के पहले तक कुल 33 खेलों की 50 स्पर्धाओं में 339 स्वर्ण पदकों के लिए खिलाड़ियों के बीच श्रेष्ठता की जंग होगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code