1. Home
  2. हिंदी
  3. महत्वपूर्ण
  4. कहानियां
  5. आईसीसी ने भी कर दी पुष्टि : 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर के बीच यूएई-ओमान में खेला जाएगा टी20 विश्व कप
आईसीसी ने भी कर दी पुष्टि : 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर के बीच यूएई-ओमान में खेला जाएगा टी20 विश्व कप

आईसीसी ने भी कर दी पुष्टि : 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर के बीच यूएई-ओमान में खेला जाएगा टी20 विश्व कप

0
Social Share

नई दिल्ली, 29 जून। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक दिन बाद मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी पुष्टि कर दी कि इस वर्ष टी20 विश्व कप के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाएंगे।

बीसीसीआई ने हालांकि सोमवार को टी20विश्व कप के मुकाबले यूएई में शिफ्ट करने की औपचारिक घोषणा की थी, लेकिन प्रतियोगिता की तिथियों की पुष्टि नहीं की थी। यद्यपि मीडिया रिपोर्टों में स्पर्धा की तिथियां पखवारेभर पहले ही सार्वजनिक हो गई थीं।

टूर्नामेंट का मेजबान भारत ही रहेगा
आईसीसी ने आज जारी एक अधिकृत बयान में कहा, ‘बीसीसीआई टूर्नामेंट का मेजबान रहेगा, जिसके मैच अब दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान पर 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 के बीच खेले जाएंगे।’

आईसीसी के सीईओ ज्योफ अलार्डिस ने बयान में कहा, ‘हमारी प्राथमिकता आईसीसी टी20 विश्व कप का सुरक्षित आयोजन करना है और वह भी मौजूदा कार्यक्रम के तहत ही। इस फैसले से हमें ऐसे देश में टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर निश्चिंतता हो गई है, जो पहले भी जैव सुरक्षित माहौल में बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी कर चुका है।’
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा, ‘भारत में टूर्नामेंट की मेजबानी करके हमें खुशी होती, लेकिन मौजूदा हालात में और विश्व चैम्पियनशिप के महत्व को देखते हुए बीसीसीआई यूएई और ओमान में इसकी मेजबानी करेगा।’

ओमान और यूएई में खेले जाएंगे प्रारंभिक दौर के मुकाबले
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वालिफायर टीमें भाग लेंगी, जो ओमान और यूएई में खेला जाएगा। प्रारंभिक दौर की आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं। इनमें से चार शीर्ष टीमें सुपर12 दौर में पहुंचेंगी। सुपर12 दौर के मुकाबले यूएई के तीनों स्टेडियम में खेले जाएंगे। फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।

लगातार दूसरी बार भारत की मेजबानी में होगा आयोजन
गौरतलब है कि भारत लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। पिछली बार वर्ष 2016 में वेस्टइंडीज ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता था। इस बार की स्पर्धा पिछले वर्ष 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।
आईसीसी ने इसके बाद आयोजन की जिम्मेदारी भारत को सौंपी, जो अब भी कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। अंततः बीसीसीआई ने आयोजन को यूएई व ओमान में शिफ्ट करने का फैसला किया। टी20 विश्व कप के पहले सितंबर-अक्टूबर में यूएई में ही आईपीएल-21 के भी बचे मुकाबले होंगे, जो कोरोना के चलते पिछले माह बीच में ही स्थगित करनी पड़ी थी। आईपीएल का फाइनल 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code