आईपीएल-18 : स्पिनर्स ने गत चैम्पियन KKR को दिलाई बहुप्रतीक्षित जीत, DC की घर में लगातार दूसरी हार
नई दिल्ली, 29 अप्रैल। बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सुनील नरेन (3-29) की अगुआई में स्पिनर्स की अचूक गेंदबाजी कारगर साबित हुई और गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मंगलवार की रात यहां दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 14 रनों की बहुप्रतीक्षित जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 के प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी हल्की आस जीवित रखी।
The 𝙆𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩𝙨 brought their A-game when they needed it 💜@KKRiders hold their nerve to secure a 1️⃣4️⃣-run victory 👏
Scorecatd ▶ https://t.co/saNudbWaXT #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/odYyOvoU3g
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
कलकतिया टीम ने खड़ा किया था 204 रनों का स्कोर
अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य केकेआर की ओर से कोई बड़ी पारी तो देखने को नहीं मिली, लेकिन अग्निकृष रघुवंशी (44 रन, 32 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व रिंकू सिंह (36 रन, 25 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदान से कलकतिया टीम नौ विकेट पर 204 रनों तक जा पहुंची थी।
Superb with the bat 😎
Skillful with the ball 🫡Sunil Narine bags the Player of the Match award for his superb all-round performance 🏆
Scorecard ▶ https://t.co/saNudbWaXT #TATAIPL | #DCvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/zUuD7OEIC3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
डुप्लेसी, अक्षर व विपराज की कोशिशें बेकार
जवाबी काररवाई में फाफ डुप्लेसी (62 रन, 45 गेंद, दो छक्के, सात चौके), कप्तान अक्षर पटेल (43 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व विपराज निगम (38 रन, 19 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) की आक्रामक कोशिशों के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम नौ विकेट पर 190 रनों तक ही पहुंच सकी क्योंकि नरेन व वरुण चक्रवर्ती (2-39) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने अन्य बल्लेबाज अपेक्षित दम नहीं दिखा सके।
केकेआर नौ अंकों के साथ सातवें स्थान पर, कैपिटल्स की चौथी हार
पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ बारिश के चलते अंक बांटने वाला केकेआर 10 मैचों में चौथी जीत से नौ अंकों के सहारे अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। अब प्लेऑफ में प्रवेश के लिए उसे बचे चारों मैचों में जीत के अलावा शीर्ष चार टीमों की हार की कामना करनी होगी। वहीं दो दिन पहले घरेलू मैदान पर ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी पराजय झेलने चुके दिल्ली कैपिटल्स की पिछले चार मैचों में यह तीसरी और कुल 10 मैचों में चौथी हार थी। इसके बावजूद वह 12 अंकों के साथ अब भी चौथे स्थान पर है।

डुप्लेसी व अक्षर के बीच 76 रनों की भागीदारी
मुकाबले की बात करें तो कठिन लक्ष्य के सामने डुप्लेसी ने शुरुआत से ही पांव जमा लिए थे। लेकिन सामने वाले छोर पर अभिषेक पोरल (चार रन), करुण नायर (15 रन, 13 गेंद, दो चौके) व केएल राहुल (सात रन) सातवें ओवर तक 60 रनों के भीतर लौट चुके थे। इसके बाद डुप्लेसी व कप्तान अक्षर पटेल के बीच चौथे विकेट के लिए 42 गेंदों पर तेज 76 रनों की साझेदारी आ गई।
The @KKRiders pulled back things in a fitting way 🥳
And it was all fueled by the brilliance of Sunil Narine 😎
Scorecard ▶ https://t.co/saNudbWaXT #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/zp5CDNEJsw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
नरेन ने 7 गेंदों के भीतर अक्षर, स्टब्स व डुप्लेसी का शिकार किया
लेकिन यहीं नरेन ने दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका दिया, जब उन्होंने 14वें ओवर में अक्षर व ट्रिस्टन स्टब्स (एक) को लौटाया और अगले ओवर में डुप्लेसी की पारी पर विराम लगा दिया (6-146)। गेंदबाज के खाते में सात गेंदों के भीतर ये तीनों विकेट आए थे। दूसरी तरफ वरुण ने 18वें ओवर में 160 के योग पर दो विकेट निकाल दिए। अंत में विपराज ने दिल्ली की पराजय का अंतर कम किया।
अंगकृष व रिंकू ने पांचवें विकेट के लिए जोड़े 61 रन
इसके पूर्व नाइट राइडर्स की पारी में शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों – रहमानुल्लाह गुरबाज (26 रन, 12 गेंद, एक छक्का, पांच चौके), सुनील नरेन (27 रन, 16 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (26 रन, 14 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए उपयोगी पारियां खेलीं। फिर अंगकृष व रिंकू ने पांचवें विकेट के लिए 46 गेंदों पर 61 रनों की साझेदारी की।
अंत में आंद्रे रसेल (17 रन, नौ गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने पुछल्लों की मौजूदगी में स्कोर 200 के पार पहुंचाया। मिचेल स्टार्क (3-43) दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे। कप्तान अक्षर पटेल व लेग स्पिनर विपराज निगम ने आपस में चार विकेट बांटे।
बुधवार का मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।
