अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स को लाने के लिए भेजा गया स्पेसक्राफ्ट, फरवरी तक वापसी संभव
फ्लोरिडा, 29 सितम्बर। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से वापस लाने के लिए बचाव अभियान शनिवार को शुरू हो गया।
नासा और अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कम्पनी स्पेसएक्स ने मिलकर सुनीता व बुच को वापस लाने के लिए एक स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में भेजा है। इस विमान में नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव सवार हैं। हालांकि यह अभियान अगले वर्ष फरवरी तक ही पूरा हो सकेगा। इस मिशन को NASA SpaceX Crew 9 नाम दिया गया है।
Go #Crew9! A @SpaceX Dragon spacecraft is on its way to the @Space_Station following today's launch from Cape Canaveral Space Force Station in Florida. The new crew arrives at the orbiting lab Sunday, Sept. 29, for a five-month science mission: https://t.co/MGfQEm00Fd pic.twitter.com/sHtbOBEjlE
— NASA (@NASA) September 28, 2024
उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष पांच जून को सुनीता और बुच को स्पेस क्राफ्ट स्टारलाइनर-1 से भेजा गया था। यह सिर्फ आठ दिन का मिशन था। लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से सुनीता व विल्मोर की वापसी विलम्बित हो गई। स्पेस क्राफ्ट स्टारलाइनर-1 दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वहीं छोड़ तीन माह बाद गत सात सितम्बर को धरती पर लौट आया था।
चूंकि नासा अंतरिक्ष स्टेशन के कर्मचारियों को लगभग हर छह महीने में बदलता है, लिहाजा इस नई उड़ान में विल्मोर और विलियम्स के लिए दो खाली सीटें हैं और वे फरवरी के अंत में वापस आएंगे। नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘सफल प्रक्षेपण के लिए NASA और SpaceX को बधाई।’ जब निक हेग और गोरबुनोव फरवरी में अंतरिक्ष स्टेशन से लौटेंगे, तो वे बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को साथ लेकर आएंगे।