सपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन, सीएम योगी और मायावती ने दी बधाई
लखनऊ, 1 जुलाई। समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता सोमवार को पूरे प्रदेश में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पौधे लगाए, भंडारे आयोजित किए, रक्तदान किया और अन्य तरीकों से इस दिन को मनाया। अखिलेश यादव का जन्म एक जुलाई 1973 को हुआ था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मीडिया से कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पौधारोपण कर सादगी से जन्मदिन मना रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार से प्रदेशव्यापी ‘पीडीए पौधारोपण’ कार्यक्रम शुरू हो गया है और यह सात जुलाई तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के हर गांव में किया जा रहा है जिसके तहत बरगद, पीपल और नीम के पौधे पीडीए वृक्ष के रूप में लगाए जाएंगे।’’
चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में ‘पीडीए पौधारोपण’ अभियान को देशव्यापी आंदोलन बनाने का प्रयास किया जाएगा। लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) समुदायों के मतदाताओं को लुभाने के लिए पीडीए का नारा दिया था। सपा ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 सीट जीती थीं।
मुख्यमंत्री योगी ने की उत्तम स्वास्थ्य की कामना
मुख्यमंत्री योगी ने भी उन्हें बड़े ही खास अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव की उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। दरअसल, अखिलेश के जन्मदिन पर सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो।”
मायावती ने दी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सांसद अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके लम्बी उम्र की शुभकामनायें। उनके परिवार वालों को भी इस अवसर की दिली मुबारकबाद।