लोकसभा चुनाव : सपा ने जारी की पांचवीं सूची, धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ से प्रत्याशी घोषित
लखनऊ, 16 मार्च। समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में शनिवार को उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी। इस सूची में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेचे भाई धर्मेंद्र यादव सहित छह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ से लड़ाने का फैसला किया है जबकि इटावा से जितेंद्र दोहरे, गौतमबुद्धनगर से महेंद्र नागर, सुल्तानपुर से भीम निषाद, मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी और जालौन से नारायण दास आहिरवार उम्मीदवार होंगे।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 16, 2024
अब तक 43 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान
इससे पहले सपा चार बार में 37 नामों का एलान कर चुकी थी और अब पांचवीं सूची के बाद से उसके उम्मीदवारो की संख्या 43 हो गई है। हालांकि यह संख्या वास्तविकता में 41 है क्योंकि I.N.D.I.A. गठबंधन होने के बाद वाराणसी लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है तो पार्टी को वहां से अपना उम्मीदवार हटाना होगा।
इसके अलावा संभल से सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है। पार्टी ने उनके निधन से पहले उनके नाम का एलान कर दिया था तो ऐसे में अब वहां भी उम्मीदवार की घोषणा करनी होगी। यह देखना रोचक होगा कि बर्क की जगह पर सपा किसके नाम पर मुहर लगाती है।