प्रयागराज आंदोलन के पीछे सपा का हाथ, भाजपा ने लगाया आरोप तो अखिलेश ने किया पलटवार, जानें क्या कहा…
लखनऊ, 31 मई। उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रयागराज में लगातार जारी है। अब इस धरना-प्रदर्शन को लेकर सियासत भी गरमाती नजर आ रही है। आंदोलन पर भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर समाजवादी पार्टी चीफ व उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। भाजपा समर्थक विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स पर दावा किया जा रहा है कि आंदोलन में शामिल अभ्यर्थियों में से कुछ का रिश्ता सपा से है। इसी दावे पर अखिलेश ने पलटवार किया है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि ‘भाजपा को लग रहा है कि हर धरने-महाधरने के पीछे हम हैं, तो इसका मतलब इस तरह समझा जाए कि हर बेरोजगार और हर पीड़ित, दुखी व अपमानित ‘पीडीए’ के रूप में हमारे साथ है और हम उनके साथ हैं। जब तक विज्ञापन नहीं, तब तक समापन नहीं। जो पीड़ित, वो पीडीए।’
- प्रयागराज में जारी है छात्रों का धरना
गौरतलब है कि छात्र नेता रजत सिंह के नेतृत्व में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना दिनों दिन तेज होता जा रहा है। अभ्यर्थियों का साफ कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मानती, तब तक वे धरना स्थल पर डटे रहेंगे। अभ्यर्थियों ने बताया कि हाल ही में करीब दो लाख पदों पर शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे सोशल मीडिया से हटा दिया गया। इससे अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है।
