लखनऊ, 22 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। इन दोनों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। मां व बेटी के जीनोम अनुक्रमण के लिए नमूने भेजे गए हैं, जिससे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पता लगाया जा सकेगा।
पिछली कोरोना लहर में अखिलेश भी संक्रमित पाए गए थे
पिछली कोरोना लहर में अखिलेश यादव भी वायरस से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन उन्होंने अब तक कोविड के टीके की कोई खुराक नहीं ली है। वह इस समय समाजवादी विजय रथ यात्रा पर मैनपुरी में हैं।
मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।
अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।
हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 22, 2021
होम आइसोलेशन में रह रहीं डिंपल
कन्नौज से लोकसभा सांसद रह चुकीं डिपंल ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘मैंने कोविड परीक्षण कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से टीकाकरण करा चुकी हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहा है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल-फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना परीक्षण जल्द कराएं।’
क्रिसमस और नए साल के जश्न पर रोक के निर्देश जारी
गौरतलब है कि लखनऊ सहित राज्य के कुछ जिलों में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं, जिससे अधिकारियों को आगामी क्रिसमस और नए साल के लिए नए निर्देश जारी करने पड़ रहे हैं। लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को क्रिसमस और नए साल के जश्न पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
ठाकुर ने कहा, ‘कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले को दंडित किया जाएगा। सड़कों पर, विशेष रूप से बार, क्लब और लाउंज के पास चेक पोस्ट और बैरिकेड्स लगाए जाएंगे, जो उन लोगों की जांच कर सकते हैं, जो शराब के नशे में गाड़ी चला रहे हैं।’
संभागीय आयुक्त रंजन कुमार ने कहा कि क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या जैसे महत्वपूर्ण दिनों में कोविड के उचित व्यवहार को सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे स्थिति की निगरानी की जा रही है।