1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. अहमदाबाद टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया की ठोस शुरुआत, उस्मान ख्वाजा ने भारतीय सरजमीं पर जड़ा पहला शतक
अहमदाबाद टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया की ठोस शुरुआत, उस्मान ख्वाजा ने भारतीय सरजमीं पर जड़ा पहला शतक

अहमदाबाद टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया की ठोस शुरुआत, उस्मान ख्वाजा ने भारतीय सरजमीं पर जड़ा पहला शतक

0
Social Share

अहमदाबाद, 9 मार्च। मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत गुरुवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रारंभ चौथे व अंतिम टेस्ट में ठोस शुरुआत की और भारतीय सरजमीं पर ओपनर उस्मान ख्वाजा के पहले शतकीय प्रहार (नाबाद 104 रन, 251 गेंद, 15 चौके) की मदद से पहले दिन स्टंप्स उखड़ते वक्त चार विकेट पर 255 रन बना लिए थे।

मौजूदा सीरीज में पहली बार टेस्ट के पहले दिन नहीं गिरे पूरे 10 विकेट

गौर करने वाली बात यह रही कि मौजूदा सीरीज में पहली बार ऐसा देखने को मिला, जब टेस्ट में पहले दिन किसी टीम की पहली पारी सीमित नहीं हुई अन्यथा नागपुर व दिल्ली में जहां पहले ही दिन कंगारुओं की पहली पारी सीमित हो गई थी वहीं इंदौर में भारत की पहली पारी बिखर गई थी। तीनों टेस्ट में परिणाम भी तीसरे ही दिन आ गया था, जब पहले दोनों टेस्ट गंवाने के बाद मेहमानों ने इंदौर में धमाकेदार वापसी की थी। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि यहां पांच दिनों तक संघर्ष खिंचता है अथवा स्पिनर्स कोई गुल खिलाने में कामयाब होते हैं।

ख्वाजा ने 14वें शतक के बीच तीन अर्धशतकीय भागीदारियां भी कीं

खैर, दो विशिष्ट मेहमानों यानी पीएम मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी एल्बनीज की मौजूदगी में सिक्के की उछाल जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाज ज्यादा परेशान नहीं कर सके। इस क्रम में 36 वर्षीय वामहस्त बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने न सिर्फ एक छोर संभालते हुए 14वां टेस्ट शतक जड़ा वरन तीन अर्धशतकीय भागीदारियों से पहले दिन का संतोषजनक समापन किया।

उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड (32 रन, 44 गेंद, सात चौके) के बीच पहले विकेट पर हुई 61 रनों की भागीदारी रविचंद्रन अश्विन (1-57) ने तोड़ी, जब 16वें ओवर में जडेजा ने ट्रेविस का कैच लपका। उधर मो. सिराज के स्थान पर एकादश में शामिल मो. शमी (2-65) ने लंच (2-75) के ठीक पहले मार्नस लाबुशाने (3) को बोल्ड मार दिया। लेकिन ख्वाजा ने स्टीव स्मिथ (38 रन, तीन चौके) के साथ चाय (2-149) निकालते हुए 79 रनों की भागीदारी कर दी।

स्कोर कार्ड

रवींद्र जडेजा ने तीसरे सत्र में स्टीव स्मिथ के डंडे बिखेरे तो शमी ने 71वें ओवर में पीटर हैंड्सकॉम्ब (17) को बोल्ड कर मेहमानों को चौथा झटका दिया (4-170)। फिलहाल ख्वाजा ने इसके बाद न सिर्फ कैमरन ग्रीन (नाबाद 49 रन, 64 गेंद, आठ चौके) के साथ अटूट 85 रनों की एक और साझेदारी कर दी वरन अंतिम क्षणों में अपना शतक भी पूरा कर लिया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code