1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. श्रीनगर पुलिस स्टेशन धमाके में अबतक इंस्पेक्टर समेत 10 लोगों की मौत, चश्मदीद ने बयां किया घटना का मंजर
श्रीनगर पुलिस स्टेशन धमाके में अबतक इंस्पेक्टर समेत 10 लोगों की मौत, चश्मदीद ने बयां किया घटना का मंजर

श्रीनगर पुलिस स्टेशन धमाके में अबतक इंस्पेक्टर समेत 10 लोगों की मौत, चश्मदीद ने बयां किया घटना का मंजर

0
Social Share

श्रीनगर, 15 नवंबर। दिल्ली धमाके की जांच अभी चल ही रही कि इस बीच अब जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में एक जोरदार धमाका हुआ है। शुक्रवार की देर रात यह धमाका हुआ। इस धमाका की आवाज करीब 5 किलोमीटर तक सुनी गई। धमाका इतना तेज था इसकी चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घटना के बाद से इलाके की घेराबंदी कर ली गई है।

बताया जा रहा है कि धमाके के समय थाने की इमारत में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी व तहसीलदार समेत करीब 50 लोग उपस्थित थे। अधिकारियों के अनुसार 29 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 24 पुलिसकर्मी हैं। पांच घायलों को सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष को श्रीनगर के अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आतंकी हमले से इनकार किया है और इसे हादसा बताया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका शुक्रवार देर रात हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से अधिकतर पुलिसकर्मी और फोरेंसिक अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है तथा मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिसकर्मी हरियाणा के फरीदाबाद से लाई गई विस्फोटक सामग्री से नमूने ले रहे थे। उन्होंने बताया कि यह सामग्री गिरफ्तार चिकित्सक मुजम्मिल गनई के किराए के आवास से बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि मामले की जारी जांच के तहत इसके नमूने लिए जा रहे थे।

  • चश्मदीद ने क्या कहा?

वहीं धमाके के बाद वहां पर कैसा मंजर था, यह स्थानीय लोगों ने बताया है। चश्मदीद तारिक अहमद ने कहा, “हमने एक जोरदार विस्फोट सुना। 11 बजकर 22 मिनट पर जोरदार धमाका हुआ। हम लोग तो पहले डर गए। 15-20 तो यह समझने में लग गया कि यह है क्या? जब लोग बाहर निकले हमने वहां से लोगों को रोते हुए देखा, तो हमें पता चला कि पुलिस स्टेशन में कुछ हुआ है। जब हम पहुंचे तो देखा कि वहां तो कयामत थी, छोटी कयामत जैसा था। वहां सब कुछ तबाह हो गया था, बहुत सारा धुआं था, लाशें थीं और सिर थे। हमारे लोग और पड़ोसी मर गए हैं और यह एक बहुत बड़ा नुकसान है। मुझे नहीं पता इसमें किसकी गलती है, लेकिन इसमें बहुत सारा नुकसान हुआ है।”

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code