राष्ट्रपति मुर्मु के अभिभाषण के बीच नारेबाजी-हंगामा, जी राम जी कानून का जिक्र होते ही भड़का विपक्ष
नई दिल्ली, 28 जनवरी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के साथ ही बुधवार को संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई। अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति मुर्मु ने डिफेंस से लेकर ट्रेड तक भारत की तरक्की का विस्तार से जिक्र किया। हालांकि अभिभाषण के दौरान एक समय ऐसा भी आया, जब विपक्ष ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया।
दरअसल, अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने विकसित भारत-जी राम जी कानून का भी जिक्र किया। इस दौरान विपक्षी पार्टियां भड़क गईं और नारेबाजी करने लगीं। राष्ट्रपति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों और विकास के लिए विकसित भारत-जी राम जी कानून बनाया गया है। राष्ट्रपति के इतना कहते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
LIVE: President Droupadi Murmu addresses the Parliament https://t.co/Fa7y5xNsxO
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 28, 2026
राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान जब विपक्ष नारेबाजी कर रहा था, तब एनडीए समर्थकों ने मेज थपथपाकर अभिभाषण और जी राम जी कानून का समर्थन किया। विपक्षी सांसद इस दौरान ‘वापस लो, वापस लो’, ‘ये कानून वापस लो’ जैसे नारे लगाते रहे। हालांकि, कुछ मिनटों तक नारेबाजी करने के बाद विपक्षी सांसद शांत हो गए और राष्ट्रपति का अभिभाषण जारी रहा।
गौरतलब है कि पिछले संसद सत्र में मोदी सरकार मनरेगा की जगह यह नया कानून लेकर आई थी। विपक्ष इस कानून के नाम पर आपत्ति कर रहा था, जिसमें महात्मा गांधी का नाम नहीं था और दूसरा, सरकार ने इसमें वित्तीय भार का कुछ हिस्सा राज्यों के कंधों पर भी डाल दिया था।
