शेयर बाजार में फिसलन जारी : सेंसेक्स 80 हजार से नीचे उतरा, निफ्टी 24 हजार से तनिक ऊपर
मुंबई, 25 अक्टूबर। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में मौजूदा कारोबारी सप्ताह के लगातार पांचवें व अंतिम दिन शुक्रवार को भी बड़ी फिसलन देखने को मिली। चौतरफा बिकवाली के दबाव का यह असर रहा कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगभग 663 अंक गिरकर 80,000 के स्तर से काफी नीचे उतर गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी फिसलते हुए 24 हजार के तनिक ऊपर है।
विश्लेषकों की मानें तो बड़े पैमाने पर विदेशी पूंजी निकासी और कई कम्पनियों के तिमाही नतीजे उम्मीदों के अनुरूप न होने से बना व्यापक बिकवाली का दबाव बाजार में इस गिरावट की प्रमुख वजह रहे।
सेंसेक्स में 662.87 अंक गिरकर 79,402.29 पर बंद
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 662.87 अंक यानी 0.83 प्रतिशत गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 927.18 अंक लुढ़कते हुए 79,137.98 तक आ गया था। हालांकि अंतिम घंटे में निचले स्तर पर खरीदारी आने से गिरावट कुछ कम हुई। सेंसेक्स की 30 कम्पनियों में सिर्फ नौ के शेयरों में बढ़ोतरी रही जबकि 21 लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी 218.60 अंक गिरकर 24,180.80 पर बंद
वहीं एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 218.60 अंक यानी 0.90 प्रतिशत गिरकर 24,180.80 पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सूचकांक 24,073.90 तक जा गिरा था। हालांकि अंतिम घंटे में इसमें कुछ सुधार हुआ। निफ्टी की 50 कम्पनियों में सिर्फ 11 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 39 में गिरावट दर्ज की गई।
इंडसइंड बैंक में 18.50 प्रतिशत से अधिक की भारी गिरावट
सेंसेक्स के शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 18.50 प्रतिशत से अधिक की भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, अदाणनी पोर्ट्स, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस और टाइटन के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।
दूसरी तरफ आईटीसी के शेयर बेहतर तिमाही नतीजों के दम पर दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। एक्सिस बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी लाभ के साथ बंद हुए।
FII ने 5,062.45 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 5,062.45 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,620.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। उधर वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़कर 74.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।