1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. स्किल इंडिया की मेटा के साथ साझेदारी, ह्वाट्सएप पर मिलेगी रोजगार की जानकारी
स्किल इंडिया की मेटा के साथ साझेदारी, ह्वाट्सएप पर मिलेगी रोजगार की जानकारी

स्किल इंडिया की मेटा के साथ साझेदारी, ह्वाट्सएप पर मिलेगी रोजगार की जानकारी

0
Social Share

नई दिल्ली, 17 मई। अब रोजगार, ट्रेनिंग, कोर्स और नजदीकी स्किल सेंटर्स से जुड़ी जानकारी लोगों को ह्वाट्सएप पर तुरंत मिल सकेगी। इसके लिए भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (MSDE) ने मेटा के साथ साझेदारी की है।

इस साझेदारी के तहत नया AI-पावर्ड टूल “स्किल इंडिया असिस्टेंट (SIA)” लॉन्च किया गया है। इस टूल को ह्वाट्सएप पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जरूरतमंद 8448684032 नंबर पर मैसेज भेजकर स्किल कोर्स, ट्रेनिंग सेंटर्स और नौकरी के मौकों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। यह सेवा स्किल इंडिया डिजिटल हब पर भी उपलब्ध है। यह दुनिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी और पहली पहल है, जिसमें ओपन-सोर्स AI को ह्वाट्सएप जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है।

AI और ह्वाट्सएप की मदद से अब घर बैठे ही पर्सनल गाइडेंस ले सकेंगे

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने इस लॉन्च पर कहा कि यह टूल देश के हर नागरिक को सीखने और नौकरी की जानकारी पाने का नया और आसान तरीका देगा। AI और ह्वाट्सएप की मदद से लोग अब घर बैठे ही पर्सनल गाइडेंस ले सकेंगे, जिससे खासतौर पर गांव और दूरदराज के इलाकों के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा।

मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष शिवनाथ ठुकराल ने कहा कि यह पहल दिखाती है कि ओपन-सोर्स टेक्नोलॉजी के जरिए समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया असिस्टेंट भारत के डिजिटल और समावेशी विकास के विजन को मजबूती देगा।

हिन्दी, अंग्रेजी और हिंग्लिश में उपलब्ध है यह टूल

यह टूल फिलहाल हिन्दी, अंग्रेजी और हिंग्लिश में उपलब्ध है। आने वाले समय में इसे अन्य भारतीय भाषाओं में भी शुरू किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। खास बात यह है कि यह टूल लोगों के फीडबैक के आधार पर समय-समय पर अपडेट होता रहेगा ताकि उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव मिल सके।

सर्वम एआई द्वारा विकसित इस टूल का मकसद डिजिटल खाई को खत्म करना और देश के हर नागरिक को सही कौशल और नौकरी से जोड़ना है। विशेषज्ञों के अनुसार भारत “दुनिया की स्किल कैपिटल” बनने की राह पर है और यह टूल इस दिशा में बड़ा कदम है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code