छत्तीसगढ़ : नारायणपुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
नारायणपुर, 18 जुलाई। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के सघन जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें अंतिम समाचार मिलने तक छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार दोपहर को फायरिंग तब हुई, जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर ऑपरेशन के लिए निकली थीं। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया। सुरक्षा बलों ने जवाब दिया, जिसके बाद से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।
मुठभेड़ स्थल से एके-47/ SLR राइफलें व विस्फोटक सामग्री बरामद
अब तक की काररवाई में छह नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं मौके से एके-47/ SLR राइफलें, विस्फोटक सामग्री और कई दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान और संगठन की स्थिति की पुष्टि नहीं हो पाई है।
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। जंगल में बारीकी से तलाशी ली जा रही है। जवानों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फिलहाल सीमित जानकारी ही बताई जा रही है। टीम के लौटने पर मुठभेड़ की पूरी डिटेल और जब्त सामग्री की जानकारी सामने आएगी।
‘डेडलाइन‘ के बीच बड़ी सफलता
केंद्रीय गृह मंत्री ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे की बात कही है। वहीं हाल ही में छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान भी शाह ने एक सख्त संदेश में कहा था कि मानसून के दौरान नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने माओवादियों से हथियार डालकर विकास की यात्रा में शामिल होने को कहा। ऐसे में ये मुठभेड़ उस डेडलाइन के लिए बड़ी सफलता है। इस वर्ष कई बड़े नक्सली लीडर भी मारे गए हैं।
