1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. BWF विश्व बैडमिंटन : सिंधु का अभियान जारी, प्रणय कड़े संघर्ष में एंटोनसेन से हारे, सात्विक-चिराग पूर्व क्वार्टर फाइनल में
BWF विश्व बैडमिंटन : सिंधु का अभियान जारी, प्रणय कड़े संघर्ष में एंटोनसेन से हारे, सात्विक-चिराग पूर्व क्वार्टर फाइनल में

BWF विश्व बैडमिंटन : सिंधु का अभियान जारी, प्रणय कड़े संघर्ष में एंटोनसेन से हारे, सात्विक-चिराग पूर्व क्वार्टर फाइनल में

0
Social Share

पेरिस, 27 अगस्त। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने यहां BWF विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपना अभियान जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत से महिला एकल के पूर्व क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन एच.एस. प्रणय का अभियान दूसरे ही दौर में थम गया, जब उन्होंने विश्व नंबर दो डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ कड़े संघर्ष के बीच निर्णायक गेम में तीन मैच अंक बचाने में नाकाम रहे और उन्हें पराजय झेलनी पड़ी।

मिश्रित युगल में भारतीय टीमों का मिश्रित भाग्य

उधर पुरुष युगल में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की ख्यातिनाम जोड़ी ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है जबकि मिश्रित युगल में भारतीय टीमों का मिश्रित भाग्य रहा। इस क्रम में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो सीधे गेमों में जीत हासिल की तो 24 घंटे पूर्व एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करने वाले रोहन कपूर व रुथविका शिवानी गड्डे की चुनौती टूट गई।

सिंधु ने मलेशियाई लेत्शाना को 43 मिनट में शिकस्त दी

पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने एडिडास एरेना के कोर्ट नंबर दो पर खेले गए दिन के छठे मैच के पहले गेम में 12-18 से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी की और दुनिया की 40वें नंबर की मलेशियाई स्पर्धी लेत्शाना करुपाथेवन को 43 मिनट में 21-19, 21-15 से शिकस्त दी। विश्व रैंकिंग में 15वें नंबर पर काबिज और यहां 15वीं सीड सिंधु का अब दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी स्टार वांग झि यि से सामना होगा।

प्रणय 81 मिनट की कश्मकश में विश्व नंबर दो एंटोनसेन से हारे

कोर्ट नंबर दो पर ही खेले गए दिन के 12वें मैच में विश्व नंबर 34 प्रणय एक घंटा 21 मिनट तक खिंची कश्मकश में दूसरी सीड एंटोनसेन के खिलाफ 8-21, 21-17, 21-23 से परास्त हो गए। हालांकि 33 वर्षीय प्रणय पहले गेम में एकदम नहीं टिके और सिर्फ आठ अंक बटोर सके। लेकिन दूसरे गेम में भारतीय शटलर ने 28 वर्षीय एंटोनसेन को कड़ी टक्कर दी और 17-17 की बराबरी के बाद लगातार चार अंक लेने  के साथ गेम स्कोर 1-1 बराबर कर दिया।

तीसरे गेम में प्रणय ने तीन मैच अंक गंवाए

तीसरे व निर्णायक गेम में भी एक-एक अंक की कटाकटी देखने को मिली और ब्रेक के समय प्रणय ने एक अंक (11-10) की बढ़त ले रखी थी। ब्रेक के बाद भी दोनों दिग्गजों के बीच कश्मकश जारी रही। अंततः प्रणय ने 20-18 पर दो मैच अंक गंवाए तो 21-20 पर तीसरे मैच अंक का भी वह फायदा नहीं उठा सके। वहीं एंटोनसेन ने 21-21 की बराबरी के बाद पहला ही मैच अंक भुना लिया।

सात्विक-चिराग ने चीनी ताइपे की टीम को मात दी

उधर पुरुष युगल में विश्व नंबर नौ सात्विकसाईराज और चिराग इसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे के यांग पो हान व लियू कुआंग हेंग को 43 मिनट में 22-20, 21-13 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कोर्ट नंबर दो पर सिंधु के मैच के तत्काल बाद उतरे सात्विक व चिराग को पहले गेम में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने कोर्ट पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया। भारतीय टीम अब गुरुवार को विश्व नंबर छह चीनी स्टार लिआंग वेई केंग व वांग चांग को चुनौती देगी।

ध्रुव-तनीषा सीधे गेमों में विजयी

इससे पहले कोर्ट नंबर तीन पर खेले गए दिन के तीसरे मैच में ध्रुव कपिला व तनीषा क्रास्टो की 16वीं सीड भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने आयरलैंड के जोशुआ मैगी व मोया रयान की जोड़ी को महज 35 मिनट में 21-11, 21-16 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए इस जोड़ी का सामना हांगकांग के तांग चुन मान व त्से यिंग सुएट की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा।

रोहन व शिवानी को मलेशियाई जोड़ी से मात खानी पड़ी

लेकिन कोर्ट नंबर चार पर दिन के 12वें मैच में चेन टैंग जी व टोह ई वेई की चतुर्थ वरीय मलेशियाई टीम ने रोहन कपूर व रुथविका शिवानी गड्डे को 30 मिनट में 21-16, 21-11 से शिकस्त दे दी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code