1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. BWF विश्व बैडमिंटन : सिंधु ने विश्व नंबर दो वांग झी को बाहर किया, सात्विक-चिराग और कपिला-क्रास्टो ने भी गिराई सीड
BWF विश्व बैडमिंटन : सिंधु ने विश्व नंबर दो वांग झी को बाहर किया, सात्विक-चिराग और कपिला-क्रास्टो ने भी गिराई सीड

BWF विश्व बैडमिंटन : सिंधु ने विश्व नंबर दो वांग झी को बाहर किया, सात्विक-चिराग और कपिला-क्रास्टो ने भी गिराई सीड

0
Social Share

पेरिस, 28 अगस्त। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता व भारत की शीर्षस्थ महिला शटलर पीवी सिंधु ने यहां BWF विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को विश्व रैकिंग में दूसरे नंबर की चीनी स्टार वांग झी यी को बाहर का रास्ता दिखाया और 21-19, 21-15 की जीत से खुद महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं विश्व नंबर नौ सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी और ध्रुव कपिला व तनिषा क्रास्टो की जोड़ियां भी सीड गिराने के साथ अंतिम आठ का सफर तय करने में सफल रहीं।

सिंधु ने 48 मिनट में दर्ज की जीत

बासेल में 2019 में विश्व खिताब जीतने वाली विश्व नंबर 15 सिंधु को एडिडास एरेना को कोर्ट नंबर दो पर दिन के पांचवें मैच में जीत हासिल करने के लिए 48 मिनट का समय लगा। इस क्रम में पांच बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता सिंधु ने आक्रामक अंदाज में दमदार शुरुआत की और पहला गेम 21-19 से जीत लिया, जबकि वांग अपने रिटर्न में संघर्ष करती दिखीं। भारतीय शटलर ने दूसरे गेम में भी अपनी लय बरकरार रखते हुए चीनी खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 3-2 कर लिया।

सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए कुसुमा वर्दानी से होगी मुलाकात

30 वर्षीय सिंधु का क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की विश्व की नौवें नंबर की खिलाड़ी पुत्री कुसुमा वर्दानी से सामना होगा। कुसुमा ने इस वर्ष की शुरुआत में सुदीरमन कप में सिंधु को सीधे गेमों में हराया था, हालांकि भारतीय खिलाड़ी ने 2022 में एशियाई खेलों के दूसरे दौर के मुकाबले में जीत हासिल की थी।

विश्व चैम्पियनशिप में चीनी शटलरों के खिलाफ सिंधु का श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी

मुकाबले की खास बात यह रही कि दूसरे गेम में ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बनाने के बाद सिंधु की वांग ने 57 शॉट तक चली एक रैली परीक्षा ली, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपना आक्रामक रवैया बरकरार रखा और मैच जीतने में सफल रहीं। सिंधु ने इस प्रकार विश्व चैम्पियनशिप में चीनी खिलाड़ियों के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इससे पहले वह वांग यिहान (2013), वांग शिक्सियन (2014), ली जुएरुई (2015), सुन यू (2017) और चेन युफेई (2017 और 2019) को हरा चुकी हैं।

सात्विक-चिराग ने छठी सीड चीनी टीम को किनारे लगाया

उधर पुरुष युगल में विश्व नंबर नौ सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी ने भी कोर्ट नंबर एक पर ही दिन के आठवें मैच में सीड गिराई। नौवीं सीड ख्यातिनाम जोड़ी ने विश्व नंबर छह चीनी स्टार लिआंग वेई केंग व वांग चांग के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और 66 मिनट तक खिंचे संघर्ष में 19.21, 21-15, 21-17 से शानदार जीत हासिल की।

सात्विक व चिराग की अब सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए आरोन चिया व वूई यिक सोह की ख्यातिनाम मलेशियाई जोड़ी से टक्कर होगी। विश्व नंबर दो चिया व यिक से अब तक 14 मुलाकातों में चिराग-सात्विक सिर्फ तीन मैच जीत सके हैं।

कपिला-तनिषा का हांगकांग की विश्व नंबर 5 टीम के खिलाफ उलटफेर

इसके पूर्व कोर्ट नंबर एक पर खेले गए दिन के तीसरे मैच में ध्रुव कपिला व तनिषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने विश्व नंबर पांच हांगकांग के तांग चुन मान व त्से यिंग सुएट के खिलाफ एक घंटा तीन मिनट तक खिंची कश्मकश में पहला गेम गंवाने के बाद असाधारण वापसी की और 19-21, 21-12, 21-15 की उलटफेरभरी जीत हासिल की। कपिला व क्रास्टो को अब विश्व नंबर चार मलेशियाई चेन टैंग जी व टोह ई वेई की कड़ी चुनौती झेलनी पड़ेगी।

मौजूदा एशियाई चैंपियन जोड़ी पर जीत के बाद तनिषा ने कहा, ‘कुछ महीने पहले हमारा प्रदर्शन थोड़ा खराब रहा था। मुझे लगता है कि हम साथ मिलकर, कदम दर कदम, धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। आज हमने जिस तरह का खेल दिखाया, उससे मैं वाकई बहुत खुश हूं।’

वहीं ध्रुव ने कहा, ‘साल की शुरुआत में हमारे लिए दो टूर्नामेंट अच्छे नहीं रहे। कोई तकनीकी समस्या नहीं थी, लेकिन सबसे अहम बात यह थी कि हम एक-दूसरे का साथ देते रहे और अच्छी तैयारी के साथ उतरे। इसका हमें पूरा फायदा मिला और आज हमने दमदार खेल दिखाया।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code