नई दिल्ली, 14 जनवरी। सर्वोच्च नामांकित पी.वी, सिंधु, तीसरी सीड लक्ष्य सेन और गैर वरीय आकर्षि कश्यप ने यहां चल रही योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैंडमिंटन टूर्नांमेंट के एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उनके अलावा पुरुष युगल व महिला युगल में भी भारत की एक-एक टीम अंतिम चार तक पहुंचने में कामयाब रही जबकि अन्य घरेलू टीमों को शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा।
सिंधु ने हमवतन अश्मिता को सीधे गेमों में हराया, अब थाई खिलाड़ी से टक्कर
विश्व रैंकिंग में सातवें क्रम पर काबिज और इस प्रतियोगिता में सर्वोच्च वरीयता लेकर उतरीं सिंधु ने के.डी. जाधव इनडोर हाल के कोर्ट नंबर एक पर हमवतन अश्मिता चालिहा को 36 मिनट में 21-7, 21-18 से मात दी। हालांकि 84वें क्रम की चालिहा ने सिंधु को काफी परेशान किया और 18 अंक जीते।
26 वर्षीया सिंधु की अब छठी सीड थाईलैंड की सुपनिदा केैटेथांग से मुलाकात होगी, जिन्हें तीसरी सीड सिंगापुर की येव जिया मिन से वाकओवर मिल गया। जिया मिन को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के कारण टूर्नामेंट से हटना पड़ा।
आकर्षी अब दूसरी सीड थाई दिग्गज बुसानेन को देंगी चुनौती
उधर कोर्ट नंबर तीन पर दो गैर वरीय और हमउम्र भारतीय खिलाड़ियों की टक्कर हुई, जिसमें 76वीं रैंकिंग की 20 वर्षीया आकर्षी कश्यप ने 111वें क्रम की मालविका बंसोड को 46 मिनट में 21-12, 21-15 से शिकस्त दी। कश्यप अब दूसरी सीड थाईलैंड की बुसानेन ओंगबमरूंगफन को चुनौती देंगी। बुसानेन ने अमेरिकी लॉरेन लैम को 35 मिनट में 21-12, 21-8 से शिकस्त दी।
Lakshya advanced to the SFs! 🔥🔥👏🔝
Score: 14-21, 21-9, 21-14#YonexSunriseIndiaOpen2022#IndiaKaregaSmash#Badminton pic.twitter.com/hmIZS2AXLN
— BAI Media (@BAI_Media) January 14, 2022
लक्ष्य सेन ने तीन गेमों में तोड़ी प्रणय की चुनौती
पुरुष एकल की बात करें तो कोर्ट नंबर दो पर युवा पौध और अनुभव के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। एक घंटे तक खिंची दो भारतीयों की इस लड़ंत में विश्व कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने पहला गेम गंवाने के बाद 14-21, 21-9, 21-14 की जीत से आठवें वरीय 29 वर्षीय एच.एस. प्रणय की चुनौती तोड़ी।
सेन की अब मलेशियाई स्पर्धी से होगी भिड़ंत
विश्व रैंकिंग में 17वें नंबर पर काबिज 20 वर्षीय लक्ष्य सेन का अब मलेशियाई एंज जे योंग से मुकाबला होगा, जिन्होंने आयरलैंड के नाट नगुएन को 69 मिनट तक खिंचे तीन गेमों के संघर्ष में 9-21, 21-8, 21-16 से मात दी। एक अन्य सेमीफाइनल में पांचवें वरीय सिंगापुर के लो केन येव का सामना कनाडा के ब्रायन यंग से होगा।
सात्विकसाईराज व चिराग पुरुष युगल के अंतिम चार में
इस बीच पुरुष युगल में दूसरी सीड सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अंतिम चार में जगह बना ली है। उन्होंने कोर्ट नंबर एक पर सिंगापुर के हीयांग केई टेरी व लो केन हीन को 39 मिनट में 21-18, 21-18 से हराया। भारतीय टीम की अब आठवीं सीड फ्रांसीसी जोड़ी फैबिएं डेलरु व विलियम विल्गेर से मुलाकात होगी।
हरिता व एशना की टीम महिला युगल के सेमीफाइनल में
वहीं महिला युगल में हरिता मनाजिल हरिनारायण और एश्ना रॉय की भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने हमवतन रुद्राणी जायसवाल और जमालुद्दीन अनीस कोसार को 30 मिनट में 21-16, 21-16 से हराया। हरिता और एशना अब चतुर्थ वरीय थाई जो़ड़ी बेनयापा एमसार्द व नंताकार्न एमसार्द को चुनौती देंगी।