1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. शुभमन गिल को एक दिनी की कप्तानी भी सौंपी गई, रोहित व कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित टीम में शामिल
शुभमन गिल को एक दिनी की कप्तानी भी सौंपी गई, रोहित व कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित टीम में शामिल

शुभमन गिल को एक दिनी की कप्तानी भी सौंपी गई, रोहित व कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित टीम में शामिल

0
Social Share

अहमदाबाद, 4 अक्टूबर। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट के बाद अब भारतीय एक दिनी टीम की कमान भी सौंप दी गई हैं। आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शनिवार को घोषित राष्ट्रीय टीम में रोहित शर्मा की जगह गिल यह जिम्मेदारी संभालेंगे। श्रेयस अय्यर को तीन मैचों की इस सीरीज के दौरान उप कप्तान बनाया गया है।

पूर्व कप्तान द्वय रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जो बीते महीनों में टी20 व टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। सीरीज के एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले 19 से 25 अक्टूबर के बीच सिडनी, एडिलेड और मेलबर्न में खेले जाएंगे। उसके बाद बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

बुमराह को वनडे से आराम, जडेजा बाहर

हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के तहत वनडे सीरीज से आराम दिया गया है जबकि अनुभवी हरफनमौला रवींद्र जडेजा भी टीम से बाहर हैं। वहीं वामहस्त बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की वनडे टीम में वापसी हुई है। ध्रुव जुरेल को बतौर बैक अप विकेटकीपर टीम में जगह मिली है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज पेस बैटरी का नेतृत्व संभालेंगे।

टी20 टीम में पंड्या की जगह नीतीश रेड्डी शामिल, सुंदर की भी एंट्री

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक दिनी की साथ टी20 टीम भी घोषित कर दी है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में लगभग वही टीम खेलने वाली है, जिसने पिछले माह एशिया कप में नौवीं बार परचम लहराया था। सिर्फ चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिली है और वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है।

स्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम :

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल व यशस्वी जायसवाल।

भारतीय टी20 टीम :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान ), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह व वॉशिंगटन सुंदर।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code