चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले बोले शुभमन गिल – ड्रेसिंग रूम में रोहित व कोहली के संन्यास पर कोई चर्चा नहीं
दुबई, 8 मार्च। भारत व न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यहां खेले जाने वाले ICC चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा व विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में इन दोनों महान खिलाड़ियों के संन्यास पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।
🇮🇳 🆚 🇳🇿 for the final showdown 🥵
🗓️ Sunday, 9th March
⏰ 1PM local time
🏟️ Dubai International Cricket Stadium#INDvNZ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/QIYCpxpJuS— ICC (@ICC) March 8, 2025
उल्लेखनीय है कि बीते माह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 32वीं सेंचुरी जड़ने वाले रोहित शर्मा चैम्पियंस ट्रॉफी के चार मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं, लेकिन कोहली दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने लीग चरण में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जमाने के बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार अर्धशतक जमाया था।
Behind a successful team is a bunch that works tirelessly to help #TeamIndia prepare for Match Day 💪🏻
A day before the grand finale, we take a sneak peak into the 𝙏𝙚𝙖𝙢 𝙗𝙚𝙝𝙞𝙣𝙙 𝙩𝙝𝙚 𝙏𝙚𝙖𝙢 🙌
WATCH 🎥🔽 #INDvNZ | #ChampionsTrophy https://t.co/8gf9PWdS9A
— BCCI (@BCCI) March 8, 2025
फिलहाल क्रिकेट जगत में चर्चा है कि यदि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी जीतता है तो दोनों बल्लेबाज या फिर कम से कम एक अपने करिअर को अलविदा कह सकता है। फिलहाल गिल ने फाइनल से पहले नियमित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में अभी संन्यास के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है।’
‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम’ का हिस्सा होने पर गौरवान्वित महसूस करता हूं
शुभम गिल ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम’ का हिस्सा होने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में गहराई शीर्ष तीन खिलाड़ियों को खुद को स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त करने देती है।
गिल ने कहा, ‘यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है, जिसका मैं हिस्सा हूं। रोहित (दुनिया के) सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं और विराट के बारे में बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन हमारी टीम की बल्लेबाजी में गहराई है और इससे शीर्ष क्रम को थोड़ी अधिक स्वतंत्रता के साथ बल्लेबाजी करने की अनुमति मिलती है।’
ट्रॉफी जीतने के भारी दबाव से अवगत गिल ने कहा, ‘हम सभी फाइनल के लिए उत्साहित हैं। पिछली बार हम 50 ओवर का विश्व कप नहीं जीत पाए थे, लेकिन हम इस बार जीतने के लिए दृढ़ हैं।’ उन्होंने कहा कि टीम बड़े दिन में होने वाले दबाव को संभाल लेगी और ट्रॉफी जीतेगी।
‘हमने चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लिहाजा हमपर कोई दबाव नहीं’
गिल ने कहा, ‘बड़े मैचों में दबाव होगा। लेकिन जो भी टीम दबाव से निबटेगी, वह फाइनल जीतेगी। हमें इसे किसी भी अन्य मैच की तरह ही लेना होगा और अच्छी टीमें ऐसा ही करेंगी। हमने यहां चार मैच खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए हम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है।’
