
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत बोले – ‘हमारे लिए फाइल क्लोज, हम वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे’
मुंबई, 5 अप्रैल। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी। राउत ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी।
दरअसल, संजय राउत से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या शिवसेना (यूबीटी) वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी? इस पर संजय राउत ने कहा कि नहीं। उन्होंने कहा, ‘हमने अपना काम कर लिया है। हमें जो कहना था, कह दिया और अपना फैसला ले लिया है। अब यह फाइल हमारे लिए बंद हो चुकी है।’
वक्फ संशोधन विधेयक की राउत ने की थी आलोचना
इससे पहले राउत ने संसद में पास हुए वक्फ संशोधन विधेयक की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने इसे मुसलमानों के हितों की रक्षा करने के बजाय व्यापार जैसा बताया था। राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सरकार का ध्यान वक्फ की कीमती संपत्तियों और जमीनों को हासिल करने पर है। उन्होंने यह भी कहा कि इन संपत्तियों की कीमत लगभग दो लाख करोड़ रुपये है। राउत के अनुसार, सरकार मुसलमानों के कल्याण की उतनी परवाह नहीं कर रही है, जितना कि वह इन संपत्तियों को हासिल करने में लगी है।
विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अब तक 3 याचिकाएं
हालांकि शिवसेना (यूबीटी) से इतर कुछ अन्य राजनीतिक नेता वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए हैं। AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस विधेयक को चुनौती दी है। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में इस विधेयक के खिलाफ याचिका दायर की है।