Site icon hindi.revoi.in

धनशोधन मामला : ईडी के सामने नहीं पेश हुए शिवसेना सांसद संजय राउत, दूसरा समन जारी

Social Share

मुंबई, 28 जून। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच शिवसेना सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत धन शोधन के एक कथित मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के बावजूद मंगलवार को उपस्थित नहीं हुए।

पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में एक जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया

ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि संजय राउत ने धन शोधन के एक कथित मामले की जांच के सिलसिले में ईडी के समक्ष पेश होने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त समय मांगा था। ईडी ने अब शिवसेना नेता को दूसरा समन भेजा है, जिसमें उन्हें पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में एक जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि ईडी ने राउत को मुंबई की एक ‘चाल’ के पुनर्विकास और उनकी पत्नी तथा दोस्तों से जुड़े अन्य वित्तीय लेन-देन से जुड़े धनशोधन के कथित मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया था।

शिवसेना नेता ने पेशी के लिए अतिरिक्त समय मांगा

ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि राउत अलीबाग (रायगढ़ जिला) की अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा के कारण मंगलवार को शहर में नहीं हैं और उनके वकील पेशी के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग को लेकर पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। वकील ने ईडी के अधिकारियों को एक पत्र सौंपा, जिसमें राउत को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया गया है।

राउत ने सोमवार को कहा था कि उनके राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ उनकी लड़ाई रोकने की ‘साजिश’ के तहत उन्हें ईडी ने तलब किया है। उन्होंने बताया था कि वह मंगलवार को एजेंसी के सामने पेश नहीं हो पाएंगे क्योंकि उन्हें अलीबाग में एक बैठक में हिस्सा लेना है।

गौरतलब है कि राउत को ऐसे समय में तलब किया गया है, जब शिवसेना के कुछ विधायकों की बगावत की वजह से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

Exit mobile version