
महाराष्ट्र में सीएम के चयन पर शिंदे ने खत्म किया संशय, कहा – ‘पीएम मोदी का फैसला हमारे लिए अंतिम होगा’
ठाणे, 27 नवम्बर। महाराष्ट्र के अंतरिम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के पांच दिन बाद भी महायुति सरकार के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर जारी संशय खत्म करते हुए बुधवार को कहा कि महायुति के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के लिए जो भी निर्णय लेंगे, वह शिवसेना के लिए अंतिम होगा।
एकनाथ शिंदे ने यहां अपने आवास ‘शुभ दीप’ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैंने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी। मैंने उनसे कहा कि यह मत सोचिए कि मैं बाधा बनूंगा। आप निर्णय ले सकते हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) या महायुति के प्रमुख के रूप में यह हमारे लिए अंतिम होगा।’
‘लोगों ने महायुति सरकार द्वारा किए गए कार्यों में विश्वास दिखाया‘
शिवसेना के कुछ विधायकों की मौजूदगी में शिंदे ने महायुति गठबंधन की बंपर जीत का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह एक शानदार जीत है, जो पिछले कुछ वर्षों में नहीं देखी गई। लोगों ने पिछले 2-2.5 वर्षों में महायुति सरकार द्वारा किए गए कार्यों में विश्वास दिखाया है। यह लोगों की जीत है।’
#Live l 27-11-2024
ठाणे
पत्रकार परिषदेतून लाईव्ह
https://t.co/VmH4C3lRNt— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) November 27, 2024
‘अपने कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों को लेकर खुश व संतुष्ट हूं‘
अपनी कोपरी-पंचपाखड़ी सीट बरकरार रखने वाले शिंदे ने कहा, “मैं भी एक ‘आम आदमी’ हूं और इसलिए जब मैं आम लोगों से मिला, तो कोई बाधा नहीं आई। चूंकि मैं एक गरीब परिवार से आया हूं, इसलिए मैं आम लोगों की पीड़ा को समझता हूं। मैं खुश और संतुष्ट हूं। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी समर्थन मिला। मैं हमारी योजनाओं का समर्थन करने के लिए पीएम और गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं।”
‘आखिरी सांस तक मैं महाराष्ट्र के लोगों के लिए काम करूंगा‘
शिंदे ने यह भी कहा कि वह अपने कार्यकाल से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने जो निर्णय लिए हैं, वे ऐतिहासिक हैं और किसी भी सरकार ने ऐसे निर्णय नहीं लिए हैं। लोगों ने वोटों की बारिश की और यह हमारी सरकार द्वारा किए गए काम के लिए था। यह एक ऐतिहासिक जीत है, हमने अथक परिश्रम किया। हम घर पर नहीं बैठे। अपनी आखिरी सांस तक मैं महाराष्ट्र के लोगों के लिए काम करूंगा।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि युवाओं को काम मिला। कुछ लोगों ने छोटे-मोटे व्यवसाय शुरू किए। मैंने लोगों से मुलाकात की, चाहे वह मेरे घर पर हो या मंत्रालय में। मैंने लोकप्रियता पाने के लिए काम नहीं किया, लेकिन यह देखा कि लोगों को क्या मिल सकता है।’
निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर जीत का जश्न मनाएंगे शिवसेना सांसद
माना जा रहा है कि शिंदे ने सभी नवनिर्वाचित शिवसेना विधायकों से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर अपनी जीत का जश्न मनाने को कहा है। यह भी बताया जा रहा है कि शिवसेना सांसद शाम को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि महायुति गठबंधन ने बीते विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 288 में से 235 सीटों पर जीत दर्ज की है। महायुति के घटक दलों भाजपा ने 132, शिंदे नीत शिवसेना ने 57 और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 41 सीटें हासिल की हैं। वहीं गठबंधन में शामिल छोटे दलों ने पांच सीटें जीती हैं।