आईपीएल-17 : शुभमन गिल पर भारी पड़े शशांक सिंह, पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से छीनी जीत
अहमदाबाद, 4 अप्रैल। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार की रात टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के तहत अंतिम ओवर तक खिंचे मुकाबले में रोमांच की पराकाष्ठा दिखी, लेकिन इस कश्मकश में छत्तीसगढ़ के कद्दावर बल्लेबाज शशांक सिंह (नाबाद 61 रन, 29 गेंद, चार छक्के, छह चौके) विपक्षी कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 89 रन, 48 गेंद, चार छक्के, चार चौके) पर भारी पड़े और पंजाब किंग्स ने एक गेंद के शेष रहते गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली।
Shashank Singh wins it for @punjabkingsipl 👌
His inspirefeul innings takes them over the line 🙌
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/A9QHyeWhnG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024
घरेलू दर्शकों के सामने पहले बल्लेबाजी पर बाध्य गुजरात टाइटंस ने ओपनर गिल की नाबाद तूफानी पारी और अन्य बल्लेबाजों के साथ उनकी उपयोगी भागीदारियों की मदद से चार विकेट पर ही 199 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में 70 रनों पर चार शीर्ष बल्लेबाज गंवा चुके पंजाब किंग्स को शशांक का सहारा मिला, जिन्होंने सहयोगी बल्लेबाजों का साथ पाकर चौकों व छक्कों की झड़ी लगा दी और उनकी टीम ने 19.5 ओवरों में सात विकेट पर 200 रन बनाकर तीन विकेट की रोमांचक जीत हासिल कर ली।
2️⃣ Points ✅
Young guns Shashank Singh and Ashutosh Sharma win it for @PunjabKingsIPL 🙌
They get over the line as they beat #GT by 3 wickets 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/0Sy2civoOa #TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/m7b5f8jLbz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024
चार मैचों में दूसरी जीत से पंजाब किंग्स पांचवें स्थान पर
पंजाब किंग्स की चार मैचों में यह दूसरी जीत थी और चार अंकों के साथ वह अंक तालिका में सातवें से उछलकर पांचवें स्थान पर जा पहुंचा है वहीं घर में पहली हार सहने वाले गुजरात टाइटंस की चार मैचों में यह दूसरी पराजय थी और वह चार अंकों के साथ छठे स्थान पर उतर आया है। कोलकाता नाइट राइडर्स व राजस्थान रॉयल्स जहां 3-0 के स्कोर से पहले दो स्थानों पर हैं वहीं चेन्नई सुपर किंग्स व लखनऊ सुपर जाएंट्स (दोनों तीन मैचों में चार अंक) क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर हैं।
मैच की बात करें तो कठिन लक्ष्य के सामने पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान शिखर धवन (1) को दूसरे ही ओवर में उमेश यादव ने बोल्ड मार दिया। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह (35 रन, 24 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व जॉनी बेयरस्टो (22 रन, 13 गेंद, चार चौके) ने स्थिति संभाली तो अफगानी वामहस्त स्पिनर नूर अहमद (2-32) ने लगातार ओवरों में दोनों को चलता कर दिया और नौवें ओवर में ओमरजई ने 70 के योग पर सैम करेन (5) को आउट कर स्थिति कठिन बना दी।
शशांक ने सहयोगी बल्लेबाजों संग 67 गेंदों पर ठोक दिए 130 रन
लेकिन दाद देनी होगी भिलाई के 32 वर्षीय साहसिक बल्लेबाज शशांक सिंह की, जो क्रीज पर उतरे तो टीम को जीत दिलाकर लौटे। उन्होंने न सिर्फ तूफानी अंदाज में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली वरन सिकंदर रजा (15 रन), जितेश शर्मा (16 रन, 8 गेंद, दो छक्के), आशुतोष शर्मा (31 रन, 17 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और हरप्रीत बरार (नाबाद एक रन) की मौजूदगी में 67 गेंदों पर 130 रन ठोक दिए।
For a memorable match winning innings, Shashank Singh wins the Player of the Match award 🏆#TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/HsgFzDsI8b
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024
सिकंदर, जितेश, आशुतोष व बरार ने शशांक का सहयोग किया
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शशांक ने सिकंदर संग पांचवें विकेट के लिए 22 गेंदों पर 41 रन जोड़े तो जितेश शर्मा व शशांक के बीच 19 गेंदों पर 39 रन आ गए। इसके बाद शशांक व आशुतोष ने सातवें विकेट के लिए 22 गेंदों पर 43 रनों की साझेदारी कर दी। एक समय पंजाब को अंतिम तीन ओवरों में 41 रनों की दरकार थी। लेकिन 25 गेंदों पर पचासा जड़ने वाले शशांक व आशुतोष ने रन गति कायम रखी। टीम को अंतिम ओवर में सात रनों की जरूरत थी तो नालकंडे की पहली गेंद पर आशुतोष लांग ऑन पर राशिद को कैच दे बैठे, लेकिन शशांक ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
पंजाब के लिए गिल ने साई सुदर्शन संग की अर्धशतकीय भागीदारी
इसके पूर्व पंजाब के लिए मौजूदा सत्र का पहला पचासा जड़ने वाले कप्तान शुभमन गिल ने सहयोगी बल्लेबाजों संग कई उपयोगी भागीदारियां कीं। लेकिन साई सुदर्शन (33 रन,19 गेंद, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों पर उनकी 53 रनों की साझेदारी सबसे अहम रही। साथी ओपनर ऋद्धिमान साहा (11 रन) को 29 रनों पर कगिसो रबाडा (2-44) के हाथों खोने के बाद गिल ने केन विलियम्सन (26 रन, 22 गेंद, चार चौके) के साथ 33 गेंदों पर 40 रन जोड़े।
Rahul Tewatia with a fine cameo 💪
Providing the finishing touches 👏👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #GTvPBKS | @gujarat_titans pic.twitter.com/skzev6ADk1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024
साई सुदर्शन के लौटने के बाद गिल व विजय शंकर (आठ) के बीच चौथे विकेट के लिए 23 गेंदों पर 42 रनों की भागीदारी हुई तो अंत में कप्तान ने राहुल तेवतिया (नाबाद 23 रन, आठ गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ 14 गेंदों पर अटूट 35 रन ठोकते हुए टीम को 199 रनों तक पहुंचा दिया। फिलहाल गिल सहित सभी बल्लेबाजों के प्रयास पर अंत में शशांक एंड कम्पनी ने पानी फेर दिया।
आज का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।