शरद पवार ने पीएम मोदी को दी चुनौती – ‘एनसीपी में भ्रष्टाचार की बात कही थी, अब करें दोषियों के खिलाफ काररवाई’
मुंबई, 9 जुलाई। भतीजे अजित पवार से सियासी गच्चा खाने और पार्टी बिखरने के बाद एनसीपी के संस्थापक शरद पवार महाराष्ट्र की यात्रा पर निकल पड़े हैं। इस क्रम में एनसीपी के विद्रोही नेता और अपने सबसे खास सिपहसालार रहे छगन भुजबल के निर्वाचन क्षेत्र येओला में 83 वर्षीय वयोवृद्ध नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधी चुनौती दी।
पीएम मोदी के भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए भाषण का उल्लेख करते हुए शरद पवार ने बेहद तीखे लहजे में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से सार्वजनिक तौर पर एनसीपी के भ्रष्टाचार की बात कही है। अब मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं कि एनसीपी के कथित भ्रष्टाचार और भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ काररवाई करके दिखाएं।’
शरद पवार ने नासिक के येओला में भारी जन समर्थन के बीच कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एनसीपी नेताओं पर आरोप लगाया कि वो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल हैं। यदि ऐसी बात है तो पीएम मोदी एनसीपी के भ्रष्टाचार से पर्दा उठाएं और दोषियों को दंड दें। पीएम मोदी इस काम के लिए सक्षम हैं, उनके पास राज्य और केंद्र की सारी मशीनरी हैं। वो ऐसे नेताओं को बेनकाब करें, केवल कहने भर से बात नहीं होगी।
पार्टी को एक बार फिर एकजुट करने की कवायद में राज्यव्यापी दौरे पर निकले
उल्लेखनीय है कि सीनियर पवार एनसीपी के कार्यकारी प्रमुख रहे प्रफुल्ल पटेल, भतीजे अजित पवार व छगन भुजबल समेत अन्य एनसीपी विधायकों के पार्टी से बगावत करने और शिंदे सरकार में शामिल होने के एक हफ्ते बाद पार्टी को एक बार फिर एकजुट करने की कवायद में राज्यव्यापी दौरे पर हैं। उन्होंने अपने इस अभियान की शुरुआत अपने बेहद करीबी रहे छगन भुजबल के निर्वाचन क्षेत्र येओला से शुरु की।
‘मैंने कुछ लोगों पर भरोसा करके गलती की, अब ऐसी गलती नहीं दोहराऊंगा‘
शरद पवार ने येओला में छगन भुजबल पर जमकर हमला किया और उनका नाम लिए बिना कहा, ‘मैंने कुछ लोगों पर भरोसा करके गलती की, लेकिन अब आपसे वादा करता हूं कि वो गलती नहीं दोहराऊंगा। मैं अपनी गलती की माफी मांगने के लिए आपके पास आया हूं।’ रैली से पहले उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने बारिश में भीगते और एक वाहन में बैठे अपने पिता की तस्वीर साझा की।