अजित पवार के प्लेन क्रैश पर शरद पवार ने खारिज की साजिश की बात, बोले- यह पूरी तरह से एक हादसा था…
बारामती, 28 जनवरी। एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की एक विमान दुर्घटना में दुखद मौत के पीछे किसी भी साजिश से इनकार किया है।
85 वर्षीय शरद पवार ने इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह दुर्घटना पूरी तरह से एक हादसा था और इसे राजनीतिक साजिश का रंग नहीं दिया जाना चाहिए। सीनियर पवार ने कहा, ‘यह एक हादसा है, इसमें कोई राजनीति नहीं है।’
त्रासदी का राजनीतिकरण न करने की अपील
उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ लोग इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें कोई राजनीति शामिल नहीं है, यह पूरी तरह से एक हादसा है। इससे मुझे और पूरे महाराष्ट्र राज्य को बहुत दुख हुआ है। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस त्रासदी का राजनीतिकरण न करें।’
गौरतलब है कि बुधवार की पूर्वाह्न अजित पवार और विमान में सवार चार अन्य लोग बारामती हवाई अड्डे के पास विमान दुर्घटना में मारे गए। पवार सुबह मुंबई से पुणे जिले में पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए दिन में चार रैलियों को संबोधित करने के लिए निकले थे। विमान रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सभी पांचों लोगों की मौत हो गई। मृतकों में उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर, एक फ्लाइट अटेंडेंट और दो पायलट शामिल थे।
अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। विद्या प्रतिष्ठान के ट्रस्टी किरण ने बताया, “अजित पवार के पार्थिव शरीर को आज लोगों के अंतिम दर्शन के लिए विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार पूर्वाह्न 11 बजे होगा।’
बारामती एयरपोर्ट पर इमरजेंसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेवाएं शुरू
इस बीच, भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स स्टेशन लोहेगांव से बारामती एयरपोर्ट पर जरूरी टेक्निकल उपकरणों के साथ एयर ट्रैफिक कंट्रोल कर्मियों की एक टीम भेजी है। टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर तुरंत इमरजेंसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेवाएं, जिसमें कम्युनिकेशन और दूसरी इमरजेंसी सुविधाएं शामिल हैं, शुरू कीं, ताकि सुरक्षित और कुशल एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट में मदद मिल सके।
