शहबाज शरीफ की स्वीकारोक्ति – पाकिस्तान के कुछ करने से पहले ही भारत ने ब्रह्मोस से एयरबेस को निशाना बनाया
नई दिल्ली, 29 मई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बड़ी बात स्वीकार करते हुए कहा है कि गत 9-10 मई की रात को भारत के हमले के दौरान पाकिस्तानी सेना अचानक फंस गई। भारत ने रावलपिंडी के हवाई अड्डे सहित प्रमुख सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ब्रह्मोस का इस्तेमाल किया।
पाकिस्तान ने 10 मई तड़के भारत पर हमला की योजना बनाई थी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार शरीफ ने अजरबैजान में एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान ने 10 मई को सुबह की नमाज़ के बाद भारत पर हमला करने की योजना बनाई थी। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के कुछ करने से पहले ही भारत की लंबी दूरी की सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलों ने पाकिस्तान के कई प्रांतों में कई लक्ष्यों को निशाना बनाया।
Pakistan PM Shehbaz Sharif admits that India struck their airbases with BrahMos before their aand forces could respond.
And now Pakistanis are coming out to deny it! pic.twitter.com/bUAfBKUhC0
— IndiaWarMonitor (@IndiaWarMonitor) May 29, 2025
शरीफ ने कहा कि उन्हें सुबह-सुबह हुए हमले की जानकारी मुनीर ने दी, जिन्हें अब फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया है। पत्रिका ने पाक प्रधानमंत्री के हवाले से कहा, ‘हमारे सशस्त्र बल सुबह फज्र की नमाज के बाद 4.30 बजे काररवाई करने के लिए तैयार थे ताकि सबक सिखाया जा सके। लेकिन उस समय से पहले ही भारत ने एक बार फिर ब्रह्मोस का इस्तेमाल करते हुए रावलपिंडी के हवाई अड्डे सहित पाकिस्तान के विभिन्न प्रांतों को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया।’
