1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. शहबाज शरीफ ने UN के भाषण में जमकर बोला झूठ, भारत ने पाक पीएम को लगाई लताड़
शहबाज शरीफ ने UN के भाषण में जमकर बोला झूठ, भारत ने पाक पीएम को लगाई लताड़

शहबाज शरीफ ने UN के भाषण में जमकर बोला झूठ, भारत ने पाक पीएम को लगाई लताड़

0
Social Share

न्यूयॉर्क, 27 सितंबर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी कि UNGA के 80वें सत्र में अपने भाषण में एक बार फिर भारत विरोधी राग अलापा। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया, भारत पर एकतरफा हमले का आरोप लगाया और इंडस वॉटर ट्रीटी को निलंबित करने की भारत की कार्रवाई को गैर-कानूनी बताया। इसके साथ ही, शहबाज ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की और उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने की वकालत की। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयानों की कड़ी आलोचना करते हुए उनकी पूरी पोल खोल दी।

पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को लताड़ा

शहबाज शरीफ के भाषण को भारत ने ‘हास्यास्पद नौटंकी’ करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान बार-बार आतंकवाद को बढ़ावा देता है और अब उसकी सच्चाई दुनिया के सामने बेनकाब हो चुकी है। भारत की ओर से UN में स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने ‘राइट ऑफ रिप्लाई’ का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। पेटल गहलोत ने UN महासभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज सुबह इस मंच पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हास्यास्पद नौटंकी की और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली अपनी विदेश नीति को जायज ठहराने की कोशिश की। लेकिन कोई भी ड्रामा और कोई भी झूठ सच को छिपा नहीं सकता।’

‘आतंकवाद को पनाह देने का लंबा इतिहास’

गहलोत ने दुनिया को याद दिलाया कि पाकिस्तान का आतंकवाद को पनाह देने का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को एक दशक तक अपने यहां छिपाए रखा, जबकि वह दुनिया को दिखाने के लिए आतंकवाद के खिलाफ जंग का नाटक करता रहा। हाल ही में पाकिस्तान के मंत्रियों ने खुलेआम स्वीकार किया कि उनके देश में दशकों से आतंकी कैंप चल रहे हैं।’ गहलोत ने बताया कि 25 अप्रैल 2025 को UN सिक्योरिटी काउंसिल में पाकिस्तान ने ‘रेसिस्टेंस फ्रंट’ नामक आतंकी संगठन को बचाने की कोशिश की। यह संगठन, जो पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है, जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की हत्या के लिए जिम्मेदार है।

7 विमानों को नष्ट करने के बयान पर भी धोया

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान ने 7 भारतीय जेट विमानों को नष्ट किया। इस पर गहलोत ने तीखा जवाब देते हुए कहा, ‘बहावलपुर और मुरीदके के आतंकी ठिकानों की तस्वीरें सच बयान करती हैं। इन तस्वीरों में भारतीय सेना द्वारा मारे गए आतंकियों के सबूत हैं। जब पाकिस्तान के सैन्य और नागरिक अधिकारी खुले तौर पर इन आतंकियों की तारीफ करते हैं, तो क्या इस शासन की मानसिकता पर कोई शक रह जाता है? 9 मई तक पाकिस्तान भारत पर हमले की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को उसकी सेना ने भारत से युद्धविराम की गुहार लगाई। यह सच्चाई पूरी दुनिया के सामने है।’

तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से भारत का इनकार

शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम में मध्यस्थता की। इस पर गहलोत ने दो टूक जवाब दिया, ‘भारत और पाकिस्तान ने लंबे समय से सहमति जताई है कि दोनों देशों के बीच का कोई भी मुद्दा द्विपक्षीय बातचीत से हल होगा। इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई गुंजाइश नहीं है। यह हमारा राष्ट्रीय रुख है।’ पाकिस्तान के पीएम ने भारत के साथ शांति की इच्छा जताई थी। इस पर गहलोत ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान वाकई शांति चाहता है, तो रास्ता साफ है। उसे तुरंत अपने सभी आतंकी कैंप बंद करने होंगे और भारत में वांछित आतंकियों को सौंपना होगा। जो देश नफरत, कट्टरता और असहिष्णुता में डूबा हो, वह इस मंच पर आकर धर्म और विश्वास की बातें करता है। पाकिस्तान को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code