1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का कहर : MP में पारा 2.7°C, उत्तराखंड में -21°C, कोहरे से 12 ट्रेनें लेट
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का कहर : MP में पारा 2.7°C, उत्तराखंड में -21°C, कोहरे से 12 ट्रेनें लेट

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का कहर : MP में पारा 2.7°C, उत्तराखंड में -21°C, कोहरे से 12 ट्रेनें लेट

0
Social Share

नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ, 8 जनवरी। पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी का असर अब मैदानी राज्यों में साफ नजर आने लगा है। उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश में बीती रात शहडोल जिले का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीहोर, छिंदवाड़ा और मुरैना में पौधों पर ओस की बूंदें जम गईं।

घने कोहरे के कारण दिल्ली से मध्य प्रदेश आने वाली 12 से अधिक ट्रेनें 2 से 6 घंटे की देरी से चल रही हैं।राजस्थान में ठंड का असर और तेज हो गया है। राज्य के 4 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है। गुरुवार को 23 जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जबकि 25 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया। जयपुर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई।उत्तराखंड में हालात और भी गंभीर हैं। पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, रुद्रप्रयाग के केदारनाथ और उत्तरकाशी के यमुनोत्री धाम में तापमान -21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है।उत्तर प्रदेश में भी कोहरे का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। वाराणसी, मेरठ और झांसी सहित 38 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि लखनऊ-कानपुर समेत 26 जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी है। आगरा में विजिबिलिटी करीब 100 मीटर रही।

मौसम विभाग के अनुसार, 9 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी जारी रहने की संभावना है, जबकि मैदानी राज्यों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड बनी रहेगी।10 जनवरी को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने की आशंका है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code