शेयर बाजार : सेंसेक्स पहली बार 85,000 के पार तो निफ्टी भी 26,000 का स्तर छूकर लौटा, अंत में रहा बिकवाली दवाब
मुंबई, 24 सितम्बर। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रूख के बीच भारतीय शेयर बाजार के दोनों मानक सूचकांकों ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में इतिहास रचा। इस क्रम में सेंसेक्स ने जहां पहली बार 85,000 का स्तर पार किया वहीं निफ्टी भी पहली बार 26,000 के ऊपर जा पहुंचा। हालांकि उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच अंतिम क्षणों में बिकवाली का दबाव दिखा। इसका परिणाम रहा कि दोनों सूचकांक अपने सर्वकालिक स्तर पर स्थिर नहीं रह सके और बाजार लगभग सपाट बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स सुबह के कारोबार में पहली बार 85,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया था और अंतिम क्षणों में भी वह फिर 85,000 के पार जाता दिखा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी कारोबार समाप्ति से पहले ऐतिहासिक 26,000 अंक के पार पहुंच गया था।
सेंसेक्स 14.57 अंक की मामूली गिरावट से 84,914.04 पर बंद
फिलहाल उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 14.57 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,914.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 234.62 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 85,163.23 अंक तक चला गया था। सोमवार को सेंसेक्स 384.30 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 84,928.61 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स से संबद्ध 30 कम्पनियों में 15 के शेयरों में बढ़त रही तो 15 लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी 1.35 अंक चढ़कर रिकार्ड 25,940.40 पर बंद
उधर निफ्टी 1.35 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की नाममात्र की बढ़त के साथ रिकार्ड 25,940.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 72.5 अंक चढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 26,011.55 अंक तक चला गया था। निफ्टी सोमवार को 148.10 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 25,939.05 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी से संबद्ध 50 कम्पनियों में 25 के शेयर हरे निशान में बंद हुए तो 25 में गिरावट दर्ज की गई।
पॉवर व मेटल चमके, पीएसयू बैंक व एफएमसीजी में गिरावट
कुल मिलाकर देखें तो पॉवर व मेटल के शेयरों में जहां चमक दिखी तो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों व एफएमसीजी के शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स की कम्पनियों में टाटा स्टील, हिण्डाल्को, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर ज्यादा लाभ में रहे। वहीं हिन्दुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, टाइटन, नेस्ले, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स में ज्यादा नुकसान देखने को मिला।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में रहे। शंघाई और हांगकांग के बाजार उल्लेखनीय बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में लाभ में थे जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.35 प्रतिशत उछलकर 75.64 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 404.42 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।