1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. वाराणसी में सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल 4 जनवरी से, मेयर व डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी को सौंपा आमंत्रण पत्र
वाराणसी में सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल 4 जनवरी से, मेयर व डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी को सौंपा आमंत्रण पत्र

वाराणसी में सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल 4 जनवरी से, मेयर व डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी को सौंपा आमंत्रण पत्र

0
Social Share

वाराणसी, 26 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ विजन के तहत उनकी अपनी कर्मभूमि काशी अब खेल जगत के एक बड़े गौरवशाली अध्याय की साक्षी बनने जा रही है। इस क्रम में शहर के मध्य सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आगामी चार जनवरी से 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) आयोजित की गई है, जिसमें देशभर की कुल 73 टीमें जोर आजमाइश करेंगी।

देशभर की कुल 73 टीमें जोर आजमाइश करेंगी

आठ दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इस खेल महाकुम्भ को ऐतिहासिक बनाने के क्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व यूपी वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष बृजेश पाठक ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपा।

पीएम मोदी ने भव्य आयोजन के लिए वाराणसी को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री मोदी ने इस भव्य आयोजन के लिए वाराणसी को अपनी शुभकामनाएं दीं और इसे युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक बताया। यह पहला अवसर है, जब पूर्वांचल में इस स्तर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जो काशी की खेल अधोसंरचना को नई पहचान देगी।

शुभंकर ‘​नंदू’ और ‘नीरा’ बढ़ाएंगे उत्साह

इस चैम्पियनशिप को खास बनाने के लिए स्थानीय संस्कृति से जुड़े शुभंकरों का चयन किया गया है। नंदी से प्रेरित ‘नंदू’ और गंगा डॉल्फिन ‘नीरा’ इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आधिकारिक शुभंकर होंगे। आयोजन को पारदर्शी बनाने के लिए खिलाड़ियों का औचक एंटी-डोपिंग टेस्ट भी किया जाएगा और मैचों का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल पर होगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code